Telengana Chunav तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने गजवेल से दाखिल किया नामांकन, अब तक 618 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा
भारत राष्ट्र समिति (BRS) के प्रमुख व तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने राज्य में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए गुरूवार को सिद्दीपेट जिले की गजवेल सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया।
![]() चंद्रशेखर राव (फाइल फोटो) |
हेलिकॉप्टर से गजवेल पहुंचे राव ने रिटर्निंग ऑफिसर को अपना नामांकन पत्र सौंपा।
पर्चा दाखिल करने के बाद उन्होंने खुली छत वाले एक वाहन में बैठकर मैदान का चक्कर लगाया और बीआरएस कार्यकर्ताओं तथा वहां जुटे लोगों का अभिनंदन किया।
राव इससे पहले गजवेल से दो बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक एटाला राजेंदर, जो अतीत में बीआरएस में रह चुके हैं, गजवेल में राव को टक्कर दे रहे हैं। वहीं, कांग्रेस ने थुमकुंटा नरसा रेड्डी को इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।
राव कामारेड्डी विधानसभा क्षेत्र से भी चुनाव लड़ रहे हैं।
अब तक 618 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया
तेलंगाना विधानसभा की 119 सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए अब तक 618 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये हैं।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकास राज ने बुधवार तक प्राप्त नामांकन दाखिले की रिपोर्ट पेश कर दी है।
उन्होंने बताया कि कल दोपहर 15:00 बजे 618 उम्मीदवारों ने नामांकन दखिल किये हैं। नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर है।
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को मतदान होंगे तथा तीन दिसंबर को मतगणना होगी।
| Tweet![]() |