RSS Centenary Celebrations: RSS शताब्दी समारोह में शामिल होंगे PM मोदी

Last Updated 01 Oct 2025 08:34:57 AM IST

RSS Centenary Celebrations: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) आज (1 अक्टूबर) को सुबह 10:30 बजे नई दिल्ली के डॉ. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस - RSS) के शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।


जानकारी के लिए बता दें कि RSS की स्थापना 1925 में विजयादशमी के दिन केशव बलिराम हेडगेवार (Keshav Baliram Hedgewar) द्वारा की गई थी और आज इसका शताब्दी वर्ष शुरू हो रहा है, जो अगले वर्ष विजयादशमी (2 अक्टूबर 2026) तक चलेगा।

इस अवसर पर PM मोदी RSS के राष्ट्र निर्माण में योगदान को रेखांकित करने वाला एक विशेष स्मारक डाक टिकट और सिक्का भी जारी करेंगे।

प्रधानमंत्री यहां पर उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे।

RSS के संगठन का उद्देश्य नागरिकों में सांस्कृतिक जागरूकता, अनुशासन, सेवा भाव और सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देना है।

इससे पहले PM मोदी ने हाल ही में 'मन की बात' में RSS की "अभूतपूर्व और प्रेरणादायक" यात्रा की सराहना की थी, जो स्वतंत्रता पूर्व के बौद्धिक गुलामी से मुक्ति के संकट में स्थापित हुआ।

बताया जा रहा है कि यह समारोह न केवल ऐतिहासिक उपलब्धियों का उत्सव है, बल्कि राष्ट्रीय एकता और सेवा के संदेश को मजबूत करने का माध्यम भी बनेगा।

सुरेन्द्र देशवाल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment