क्या आयोग अनाम पार्टियों को "सैकड़ों करोड़ रुपये के चंदे" की जांच करेगा या हलफनामा मांगेगा : राहुल

Last Updated 27 Aug 2025 02:44:02 PM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में कुछ अनाम पार्टियों को कथित तौर पर सैकड़ों करोड़ रुपये का चंदा मिलने से जुड़ी खबर का हवाला देते हुए बुधवार को निर्वाचन आयोग पर निशाना साधा और सवाल किया कि क्या आयोग जांच करेगा या फिर हलफनामा मांगेगा।


राहुल गांधी ने एक हिंदी दैनिक में प्रकाशित खबर का हवाला देते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, "गुजरात में कुछ ऐसी अनाम पार्टियां हैं जिनका नाम किसी ने नहीं सुना, लेकिन उन्हें 4300 करोड़ का चंदा मिला।

इन पार्टियों ने बहुत ही कम मौकों पर चुनाव लड़ा है, या उन पर खर्च किया है।"

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने यह सवाल भी किया, "ये हजारों करोड़ आए कहां से? चला कौन रहा है इन्हें? और पैसा गया कहां?"

राहुल गांधी ने कहा, " क्या चुनाव आयोग इसकी जांच करेगा - या फिर यहां भी पहले हलफनामा मांगेगा? या फिर कानून ही बदल देगा, ताकि ये डेटा भी छिपाया जा सके?"

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment