Kargil Vijay Diwas 2025: राष्ट्रपति मुर्मू और PM मोदी सहित दिग्गजों ने कारगिल के शहीदों को किया सलाम, दी श्रद्धांजलि
Kargil Vijay Diwas: आज कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ है। देशभर में ‘कारगिल विजय दिवस’ पर वीर सैनिकों को याद किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी समेत कई दिग्गज कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
![]() |
इस अवसर पर राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय वायु सेना सहित कई केंद्रीय मंत्रियों ने भारतीय सेना के वीर जवानों के साहस और बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट करके कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। कारगिल विजय दिव वीर जवानों की असाधारण वीरता, साहस और दृढ़ निश्चय का प्रतीक है। राष्ट्र के लिए उनका समर्पण और सर्वोच्च बलिदान सदैव देशवासियों को प्रेरित करता रहेगा। जय हिंद! जय भारत!
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने करगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ की बधाई देते हुए शनिवार को कहा कि यह दिवस करगिल के पहाड़ों से पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ने में भारतीय सशस्त्र बलों की सफलता का प्रतीक है।
मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘देशवासियों को करगिल विजय दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। यह अवसर हमें मां भारती के उन वीर सपूतों के अप्रतिम साहस और शौर्य का स्मरण कराता है जिन्होंने देश के आत्मसम्मान की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।’’
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के जवानों का मातृभूमि के लिए मर-मिटने का जज्बा हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वर्ष 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ करगिल युद्ध में भारत की जीत सुनिश्चित करने के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैन्य कर्मियों को शनिवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। सिंह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘करगिल विजय दिवस पर, मैं उन वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने सबसे कठिन परिस्थितियों में भी देश के सम्मान की रक्षा में असाधारण साहस, धैर्य और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कारगिल युद्ध के दौरान उनका सर्वोच्च बलिदान हमारे सशस्त्र बलों के अटूट संकल्प की याद दिलाता है। भारत उनकी सेवा का सदैव ऋणी रहेगा।।’’
भारतीय वायु सेना ने आज कारगिल विजय दिवस के मौके पर कारगिल के शहीदों को सलाम किया है। वायुसेना की ओर से एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है कि भारतीय वायु सेना की ओर से कारगिल युद्ध के वीर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि। उनका साहस, बलिदान और अटूट संकल्प कृतज्ञता से एकजुट राष्ट्र को प्रेरित करता रहेगा।
Indian Air Force tweets, "The Indian Air Force pays heartfelt tribute to the valiant Warriors of the Kargil War. Their courage, sacrifice, and unwavering resolve continue to inspire a nation united in gratitude."
— ANI (@ANI) July 26, 2025
Visuals Source: IAF/'X' pic.twitter.com/QyjEtnvp2S
गौरतलब है कि हर साल 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस मनाया जाता है। साल 1999 में इसी दिन भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन विजय’ की सफलता की घोषणा की थी। उस समय लद्दाख के करगिल में पाकिस्तानी घुसपैठियों से तीन महीने तक चले संघर्ष के बाद भारत को जीत हासिल हुई थी।
भारत ने ऑपरेशन विजय के तहत जवाबी कार्रवाई की और टाइगर हिल, तोलोलिंग जैसी सामरिक चोटियों को वापस हासिल किया। इस युद्ध में 527 सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी।
| Tweet![]() |