सिर्फ 4 दिन शेष !... केरल की नर्स निमिषा प्रिया को बचाने के लिए वेणुगोपाल ने PM मोदी को लिखा खत

Last Updated 12 Jul 2025 03:28:57 PM IST

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर यमन की जेल में बंद भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की रिहाई के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह किया।


केरल के पलक्कड़ जिले की रहने वाली 38 वर्षीय नर्स निमिषा प्रिया को यमन की एक अदालत ने 2017 में उनके यमनी कारोबारी साझेदार की हत्या के मामले में दोषी करार दिया था। उन्हें 2020 में मौत की सजा सुनाई गई और 2023 में उनकी अंतिम अपील खारिज कर दी गई।

वेणुगोपाल ने पत्र में लिखा, ‘‘यमन में, केरल की रहने वाली नर्स निमिषा प्रिया को 16 जुलाई 2025 को फांसी दी जानी है। मामले में तत्काल हस्तक्षेप का आग्रह करते हुए यह पत्र लिख रहा हूं।’’

प्रिया (37) वर्तमान में यमन की राजधानी सना की जेल में बंद है।

वेणुगोपाल ने पत्र में लिखा है कि ‘‘ब्लड मनी’’ स्वीकार करने के लिए ‘एक्शन काउंसिल’ और निमिषा के परिवार द्वारा पीड़ित परिवार के साथ बातचीत करने के प्रयास किये गए हैं, जिससे संभावित रूप से उनकी (प्रिया की) जान बच सकती है, लेकिन वहां गृहयुद्ध और अन्य आंतरिक गड़बड़ी के कारण बातचीत के प्रयासों को चुनौतियों का सामना करना पड़ा है।

‘‘ब्लड मनी’’ से अभिप्राय दंड से बचने के लिए दिये जाने वाले उस आर्थिक मुआवजे से है, जो दोषी की तरफ से पीड़ित परिवार को दिया जाता है।

वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘स्थिति की जटिलता को देखते हुए मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप इस मामले में सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ हस्तक्षेप करें और हर संभव राजनयिक उपाय के लिए कोशिश करें तथा सुनिश्चित करें कि मौत की सजा रद्द कर दी जाए।’’

बता दें कि केरल के पलक्कड़ जिले की 38 वर्षीय नर्स निमिषा प्रिया (Nimisha Priya) को 2017 में अपने यमनी बिजनेस पार्टनर की हत्या का दोषी ठहराया गया था। उन्हें 2020 में मौत की सजा सुनाई गई और 2023 में उनकी अंतिम अपील खारिज कर दी गई।

वह वर्तमान में यमन की राजधानी सना की एक जेल में कैद हैं।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment