India bans X accounts of Pakistani: पाकिस्तानी हस्तियों के एक्स अकाउंट को भारत ने फिर किया बैन

Last Updated 03 Jul 2025 02:20:24 PM IST

India bans X accounts of Pakistani: भारत ने पाकिस्तानी हस्तियों के एक्स अकाउंट्स पर दुबारा बैन लगा दिया है। यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले और इसके बाद बढ़े भारत-पाकिस्तान तनाव के मद्देनजर की गई है।


पाक हस्तियों के एक्स अकाउंट को भारत ने फिर किया बैन

सूत्रों की मानें तो यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा और डिजिटल प्रोपेगेंडा को रोकने के लिए उठाया गया है।

India bans X accounts of Pakistani: पाकिस्तान की प्रमुख हस्तियों जैसे शाहिद अफरीदी, शोएब अख्तर, माहिरा खान, हानिया आमिर, मावरा होकेन और फवाद खान के इंस्टाग्राम और एक्स अकाउंट्स को भारत में प्रतिबंधित कर दिया है।

इसके अलावा, पाकिस्तानी न्यूज चैनलों जैसे डॉन न्यूज, समा टीवी और एआरवाई न्यूज के यूट्यूब चैनलों को भी प्रतिबंध कर दिया है। 

बता दें कि  2 जुलाई 2025 को कुछ अकाउंट्स और चैनलों पर से प्रतिबंध हटा दिया गया था, लेकिन 24 घंटे के भीतर ही इन्हें फिर से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

बता दें कि सरकार ने अभी तक इस कार्रवाई पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह कदम 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तानी हस्तियों द्वारा भारत विरोधी सामग्री फैलाने की आलोचना के जवाब में उठाया है।

India bans X accounts of Pakistani: बैन किये गये पाकिस्तानी विशिष्ट हस्तियों की सूची इस प्रकार है-

India bans X accounts of Pakistani: अभिनेता/अभिनेत्री: फवाद खान, माहिरा खान, हानिया आमिर, मावरा होकेन, सबा कमर, युमना जैदी, अहद रजा मीर, दानिश तैमूर, आयजा खान, इकरा अजीज, और इमरान अब्बास।

India bans X accounts of Pakistani: क्रिकेटर: शाहिद अफरीदी, शोएब अख्तर, बासित अली।

India bans X accounts of Pakistani: अन्य हस्तियां: कुछ पाकिस्तानी न्यूज एंकर और इन्फ्लुएंसर्स जैसे इरशाद भट्टी, असमा शिराजी, मुनीब फारूक, और उमर चीमा।

India bans X accounts of Pakistani: मीडिया चैनल: डॉन न्यूज, समा टीवी, एआरवाई न्यूज, जियो न्यूज, बोल न्यूज, रफ्तार, द पाकिस्तान रेफरेंस, समा स्पोर्ट्स, जीएनएन, उजैर क्रिकेट, सुनो न्यूज एचडी, और रजी नामा जैसे यूट्यूब चैनल।

India bans X accounts of Pakistani: इनके अलावा, पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक एक्स अकाउंट, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान, और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के अकाउंट्स भी भारत में पहले से ब्लॉक हैं।

समयलाइव डेस्क/सुरेन्द्र देशवाल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment