भारत, अमेरिका 10 वर्षीय रक्षा फ्रेमवर्क पर करेंगे हस्ताक्षर

Last Updated 03 Jul 2025 09:12:27 AM IST

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और उनके अमेरिकी समकक्ष पीट हेगसेथ (Pete Hegseth) ने भारत एवं अमेरिका के बीच रक्षा व रणनीतिक संबंधों को और विस्तारित करने के लिए 10 साल के रक्षा ‘फ्रेमवर्क’ पर सहमति व्यक्त की है।


इस संबंध में लिये गए निर्णय का उल्लेख पेंटागन के एक बयान में किया गया, जो बुधवार को जारी किया गया। यह बयान सिंह और अमेरिकी रक्षा मंत्री हेगसेथ के बीच फोन पर हुई बातचीत के एक दिन बाद आया।

बयान में कहा गया है कि हेगसेथ और सिंह ने यह तय किया कि जब वे इस साल अगली बार मिलेंगे, तो अगले 10 साल के लिए अमेरिका-भारत रक्षा ‘फ्रेमवर्क’ पर दस्तखत करेंगे।

बयान में कहा गया कि दोनों पक्षों ने भारत को लंबित प्रमुख अमेरिकी रक्षा बिक्री और दोनों देशों के बीच घनिष्ठ रक्षा औद्योगिक सहयोग की अनिवार्यता पर चर्चा की।

पेंटागन ने कहा, "हेगसेथ ने इस बात पर जोर दिया कि दक्षिण एशिया में अमेरिका भारत को अपना प्रमुख रक्षा साझेदार मानता है।"

इसमें कहा गया कि दोनों नेताओं ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा फरवरी 2025 के संयुक्त वक्तव्य में निर्धारित रक्षा लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में दोनों देशों की ओर से की गई प्रगति की समीक्षा की।

सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को फोन पर हुई बातचीत में सिंह ने हेगसेथ से आग्रह किया कि तेजस हल्के लड़ाकू विमान के लिए जीई एफ404 इंजन की आपूर्ति में तेजी लाई जाए।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment