Rahul Gandhi vs Jaishankar: राहुल गांधी ने फिर जयशंकर से पूछे सवाल, कहा- भारत की विदेश नीति ध्वस्त हो चुकी; BJP का पलटवार
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के एक हालिया साक्षात्कार का हवाला देते हुए शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारत की विदेश नीति ध्वस्त हो गई है।
![]() |
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने जयशंकर के एक विदेशी पत्रकार को दिए गए साक्षात्कार के कुछ अंश वाला वह वीडियो फिर से पोस्ट किया, जिसे कांग्रेस ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर साझा किया था।
उन्होंने कहा, ‘‘क्या ‘जेजे’ (जयशंकर) बताएंगे कि भारत को पाकिस्तान के साथ क्यों जोड़ा गया है, पाकिस्तान की निंदा करने में एक भी देश ने हमारा समर्थन क्यों नहीं किया और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भारत और पाकिस्तान के बीच ‘‘मध्यस्थता’’ करने के लिए किसने कहा?’’
उन्होंने आरोप लगाया कि भारत की विदेश नीति ध्वस्त हो गई है।
कांग्रेस ने जयशंकर के इस साक्षात्कार के कुछ अंश का वीडियो साझा करते हुए कहा, ‘‘इनकी जुबान क्यों लड़खड़ा रही है?’’
Will JJ explain:
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 23, 2025
• Why has India been hyphenated with Pakistan?
• Why didn’t a single country back us in condemning Pakistan?
• Who asked Trump to “mediate” between India & Pakistan?
India’s foreign policy has collapsed. https://t.co/m8q2lAFRm4
इस साक्षात्कार में जयशंकर से अमेरिकी ‘‘मध्यस्थता’’ संबंधी डोनाल्ड ट्रंप के दावे समेत कई विषयों पर सवाल किए गए थे।
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव गौरव पंधी और पार्टी के कुछ नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा जयशंकर के लिए इस्तेमाल किए गए ‘जेजे’ शब्द का मतलब ‘जयचंद जयशंकर’ है।
हाल ही में भाजपा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘नए जमाने का मीरजाफर’ बताया था, तो कांग्रेस ने पलटवार करते हुए जयशंकर को ‘आज के युग का जयचंद’ करार दिया।
ट्रंप हाल के दिनों में कई बार यह दावा कर चुके हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष उन्होंने रुकवाया, हालांकि भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि पाकिस्तानी सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) के संपर्क साधने के बाद सैन्य कार्रवाई रोकने की बुनियाद पड़ी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि पाकिस्तान ने विश्वास दिलाया कि वह कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं करेगा, जिसके बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रोकने के बारे में विचार किया गया।
सशस्त्र बलों के पराक्रम को कम करके आंकना बंद करें राहुल गांधी: भाजपा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को लोकसकभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर उनकी हालिया टिप्पणियों को लेकर निशाना साधा और कहा कि उन्हें भारतीय सशस्त्र बलों के पराक्रम को कम करके आंकना और देश की सुरक्षा को खतरे में डालना बंद करना चाहिए।
गांधी को ‘निशान-ए-पाकिस्तान’ करार देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आरोप लगाया कि भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर कांग्रेस नेता की टिप्पणियों का इस्तेमाल इस्लामाबाद द्वारा भारत को ‘‘बदनाम करने’’ के लिए किया जा रहा है।
भाटिया ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘राहुल गांधी, आप तय करें कि आप किस तरफ हैं। आपको तय करना होगा कि आप भारत के विपक्ष के नेता हैं या पाकिस्तान के निशान-ए-पाकिस्तान हैं।’’
राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भारत के सम्मान से समझौता करने का आरोप लगाया था।
भाटिया ने कांग्रेस नेता से कहा, ‘‘राहुल गांधी, हमारे बहादुर सशस्त्र बलों की वीरता और प्रतिबद्धता को कम करके आंकना बंद करें, ऐसे सवाल पूछना बंद करें जो नहीं पूछे जाने चाहिए। वह राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालते हैं।’’
उन्होंने आरोप लगाया, ''जानबूझकर ऐसे सवाल पूछना, हमारे देश के लिए शत्रुतापूर्ण देशों के एजेंडे को आगे बढ़ाना राहुल गांधी का मूल चरित्र रहा है।''
| Tweet![]() |