BSF Jawan Return: अटारी वाघा बॉर्डर से भारत लौटा BSF जवान पूर्णम कुमार, 21 दिन से पाकिस्तान के कब्जे में था

Last Updated 14 May 2025 12:01:16 PM IST

पाकिस्तान ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान पूर्णम कुमार साहू को बुधवार को पंजाब में अटारी-वाघा सीमा पर भारत के सुपुर्द कर दिया। उन्हें 23 अप्रैल को पाकिस्तान रेंजर्स ने पकड़ लिया था।


बीएसएफ ने बताया कि पाकिस्तान रेंजर्स ने सुबह 10.30 बजे शॉ को अमृतसर जिले में अटारी में संयुक्त जांच चौकी पर (पाकिस्तान में वाघा सीमा के सामने) उसके हवाले कर दिया।

बीएसएफ ने शॉ की एक तस्वीर जारी की जिसमें उन्हें दाढ़ी, मूंछ और बिखरे बालों के साथ देखा जा सकता है। वह गोल गले की हरे रंग की टीशर्ट पहने हुए हैं।

बीएसएफ प्रवक्ता ने कहा, ‘‘आज सुबह 10.30 बजे कांस्टेबल पूर्णम कुमार शॉ को अटारी-वाघा सीमा पर पाकिस्तान द्वारा बीएसएफ के सुपुर्द कर दिया गया है।’’

प्रवक्ता ने कहा कि शॉ 23 अप्रैल को फिरोजपुर सेक्टर में अभियान संबंधी ड्यूटी करते हुए रात करीब 11.50 बजे अनजाने में पाकिस्तान के क्षेत्र में चले गए थे और पाक रेंजर्स ने उन्हें पकड़ लिया।

अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी से कहा कि जवान की पूरे शरीर की जांच और मेडिकल परीक्षण किया जाएगा जिसके बाद उनकी काउंसलिंग होगी और ‘डीब्रीफिंग’ सत्र में बीएसएफ के अधिकारी उन्हें रेंजर्स द्वारा 21 दिन तक पकड़कर रखने के बारे में ‘प्रासंगिक प्रश्न’ पूछेंगे।
 

भाषा
अमृतसर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment