नाभा जेल से फरार आतंकी कश्मीरा सिंह गालवाड़ी उर्फ बलबीर सिंह को NIA ने दबोचा

Last Updated 13 May 2025 07:54:51 AM IST

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण को बड़ी सफलता मिली है. बिहार के मोतिहारी से 10 लाख के इनामी कुख्यात खालिस्तानी आतंकी कश्मीरा सिंह गालवाड़ी उर्फ बलबीर सिंह को गिरफ्तार किया गया है।


NIA ने मोतिहारी पुलिस के साथ मिलकर आतंकी को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है।कश्मीरा 2016 में पंजाब की नाभा जेल ब्रेक के दौरान फरार हो गया था और तभी से वंछित था।

मोतिहारी में मिली सफलता के बाद रविवार को एनआईए ने बब्बर खालसा के आतंकवादी हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा को भी गिरफ्तार किया।हरविंदर 2016 में नाभा जेल से भागने वाले कुख्यात अपराधियों में से एक था।

NIA की विशेष अदालत ने कश्मीरा सिंह को प्रो-क्लेम्ड ऑफेंडर (भगोड़ा) घोषित करते हुए उस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. उस पर दिल्ली समेत देश के अलग-अलग जगहों पर कई संगीन मामले दर्ज हैं।

कश्मीरा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी, 121, 121-ए और अधिनियम, 1967 की कई धाराओं में मामला दर्ज है।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment