सनी जोसेफ केरल कांग्रेस के अध्यक्ष नियुक्त, राहुल गांधी ने दी बधाई

Last Updated 09 May 2025 12:41:00 PM IST

कांग्रेस ने केरल में अपने वरिष्ठ नेता और विधायक सनी जोसेफ को पार्टी की प्रदेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया है।


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को पार्टी की केरल इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष सनी जोसेफ को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि वह राज्य में न्याय की लड़ाई का नेतृत्व करेंगे।

केरल में कांग्रेस पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कई सप्ताह से चल रही अनिश्चितता को समाप्त करते हुए, पार्टी ने बृहस्पतिवार को प्रदेश नेतृत्व में व्यापक बदलाव किया है। पार्टी ने सांसद के. सुधाकरन की जगह तीन बार के विधायक जोसेफ को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है।

यह बदलाव राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले किया गया है, जहां कांग्रेस एक दशक के एलडीएफ शासन के बाद सत्ता में वापसी के लिए प्रयास कर रही है।

गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अधिवक्ता सनी जोसेफ और केपीसीसी की नई टीम को बधाई। केरल में न्याय और प्रगति की लड़ाई का नेतृत्व करने के लिए आपको शुभकामनाएं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘के. सुधाकरन जी पर गर्व है - एक निडर योद्धा हैं जिनका नेतृत्व और सेवा कांग्रेस पार्टी और केरल के लोगों के लिए मजबूती प्रदान करने वाले रहे हैं।’’

सुधाकरन ने उन्हें केपीसीसी पद से हटाए जाने को लेकर असहमति व्यक्त की थी, लेकिन पार्टी आलाकमान ने राज्य में महत्वपूर्ण चुनावों से पहले एक नया चेहरा लाने का फैसला किया था।

केरल में पार्टी संगठन में समीकरणों को संतुलित करने के प्रयास में सुधाकरन को कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) में स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment