पाकिस्तानी महिला से शादी करने वाला जवान मुनीर अहमद बर्खास्त
Last Updated 04 May 2025 10:55:46 AM IST
सीआरपीएफ (CRPF) ने पाकिस्तानी महिला से शादी की बात ‘छिपाने‘ वाले अपने जवान मुनीर अहमद (Munir Ahmed) को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।
![]() पाकिस्तानी महिला से शादी करने वाला जवान बर्खास्त |
बल ने अहमद के कृत्य राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक पाया।
अहमद सेवा से बर्खास्त किये जाने से पहले सीआरपीएफ की 41वीं बटालियन में पदस्थ थे।
अहमद को उन नियमों के तहत ‘सेवा से बर्खास्त’ किया गया है जिनके तहत जांच करने की आवश्यकता नहीं है।
सीआरपीएफ के प्रवक्ता डीआईजी एम दिनकरन ने इसकी पुष्टि की है।
| Tweet![]() |