Shahbaz Sharif YouTube Account Blocked: पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ का यूट्यूब अकाउंट भारत में ब्लॉक
Shahbaz Sharif YouTube Account Blocked: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का यूट्यूब चैनल शुक्रवार को भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया।
![]() |
यह कदम जम्मू एवं कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए घातक आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के बीच जारी तनाव के बीच उठाया गया है।
पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे।
दूसरी ओर, भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद सीमा पार के प्रभावशाली लोगों पर अपनी डिजिटल कार्रवाई तेज करते हुए शुक्रवार को बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और वसीम अकरम सहित मौजूदा और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों के इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक कर दिए।
भारत में चैनल को खोलने पर संदेश आ रहा है, ‘‘राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित सरकार के आदेश के कारण यह सामग्री वर्तमान में इस देश में उपलब्ध नहीं है।
सरकार द्वारा हटाए जाने के अनुरोधों के बारे में अधिक जानकारी के लिए, कृपया गूगल पारदर्शिता रिपोर्ट देखें।’’
सरकार ने इस सप्ताह के शुरू में भारत के बारे में ‘‘झूठी, भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री’’ प्रसारित करने के आरोप में 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया था और पहलगाम हमले पर बीबीसी की रिपोर्टिंग पर भी कड़ी आपत्ति जताई थी।
| Tweet![]() |