Independence Day 2024: CRPF को स्वतंत्रता दिवस पर मिले सबसे अधिक 57 वीरता पदक

Last Updated 15 Aug 2024 06:27:50 AM IST

Independence Day 2024: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ - CRPF) को 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सबसे अधिक 57 पुलिस वीरता पदक मिले हैं।


CRPF को स्वतंत्रता दिवस पर मिले सबसे अधिक 57 वीरता पदक

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को पुरस्कार विजेताओं के नामों की घोषणा की।

सीआरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कुल पदकों में से 25 पदक जम्मू-कश्मीर में अभियान के दौरान कार्रवाई के लिए दिए गए हैं, जबकि 32 पदक वाम उग्रवाद प्रभावित राज्यों में माओवाद रोधी अभियानों के लिए दिए गए हैं।

पुरस्कार पाने वालों में उपनिरीक्षक रौशन कुमार भी शामिल हैं जिन्हें फरवरी 2019 में बिहार में माओवादियों के खिलाफ उनकी वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए मरणोपरांत वीरता पदक दिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि सहायक कमांडेंट तेजा राम चौधरी को जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ अलग-अलग अभियानों में साहस दिखाने के लिए इस बार दो वीरता पदकों से सम्मानित किया गया है।

सीआरपीएफ के बाद जम्मू- कश्मीर पुलिस का स्थान है जिसे 31 वीरता पदक मिले हैं, जबकि उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के पुलिस अधिकारियों को 17-17 पदक मिले हैं।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment