दिल्ली के भलस्वा डेयरी में एमसीडी का चला बुलडोजर

Last Updated 13 Aug 2024 03:42:34 PM IST

इलाके के निवासियों ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा,एक तरफ यहां के 80 फीसदी लोग हाउस टैक्स देते हैं और दूसरी तरफ इससे हमें परेशानी हो रही है। हम मर जाएंगे लेकिन इस जगह को नहीं छोड़ेंगे।


mcd

दिल्ली के भलस्वा इलाके में अवैध निर्माण को बुलडोजर के साथ तोड़ने पहुंचे नगर निगम अधिकारियों को भारी जनाक्रोश का सामना करना पड़ा है। इस दौरान उनके खिलाफ नारे लगाए गए। भीड़ को देखते हुए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। मालूम हो कि दिल्ली हाई कोर्ट ने इलाके में अवैध निर्माण गिराने का आदेश दिया था,जिसके अनुपालन में एमसीडी यह कार्रवाई कर रही है।

मौके पर मौजूद एक शख्स ने एमसीडी की कार्रवाई का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि अगर एमसीडी को ये मकान गिराने ही थे तो जब ये बन रहे थे तब गिरा देते,उस वक्त प्रशासन कहां था? शख्स ने आरोप लगाया कि यहां का प्रबंधन प्रत्येक लिंटर के लिए एक से दो लाख रुपये लेता है,अगर आपको घर तोड़ना ही है तो उनका घर तोड़िए जिनहोंने हमसे यहां घर बनाने के लिए  पैसे लिए। एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि एक तरफ यहां के 80% लोग यहां हाउस टैक्स देते हैं और दूसरी तरफ वे हमें परेशान कर रहे हैं,हम मर जाएंगे लेकिन हम इस जगह को नहीं छोड़ेंगे।

गौरतलब है कि एमसीडी ने सार्वजनिक नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर इलाका खाली करने का अल्टीमेटम दिया था। इस नोटिस में कहा गया था कि अगर आदेश का पालन नहीं किया गया तो उसे जबरन हटा दिया जाएगा और कार्रवाई का पैसा भी प्लॉट मालिक से ले लिया जाएगा। इससे पहले,सिविल लाइंस क्षेत्र के नगर निगम उपायुक्त ने दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भलस्वा डेयरी कॉलोनी में रहने वाले लोगों को क्षेत्र खाली करने के लिए एक सार्वजनिक नोटिस भी जारी किया था।

 

आईएएनएस
दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment