PM Modi Wayanad Visit: PM आज जाएंगे वायनाड, राहुल गांधी ने जताया आभार, बोले- मोदी जी आपका धन्यवाद

Last Updated 10 Aug 2024 10:00:42 AM IST

PM Modi Wayanad Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भूस्खलन के बाद आई भीषण त्रासदी से प्रभावित वायनाड का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री इस दौरान आपदा प्रभावित पूरे क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।


PM Modi Wayanad Visit

उनके इस दौरे के ऐलान के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी का वायनाड दौरे के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “व्यक्तिगत रूप से भयानक त्रासदी का जायजा लेने के लिए वायनाड जाने के लिए आपका धन्यवाद, मोदी जी।

ये एक अच्छा फैसला है। मुझे विश्वास है कि एक बार जब प्रधानमंत्री प्रत्यक्ष रूप से तबाही की सीमा को देख लेंगे, तो वह इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर देंगे।”

जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 11 बजे कन्नौर पहुंचेंगे जहां से वह वायनाड में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के लिए निकलेंगे।

इसके बाद, दोपहर 12:15 बजे वह भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे, जहां उन्हें बचाव दल द्वारा चलाये जा रहे अभियान की जानकारी दी जाएगी।

इस दौरान पीएम मोदी वहां चल रहे पुनर्वास कार्यों का भी निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वह राहत शिविर और अस्पताल में भूस्खलन पीड़ितों समेत अन्य लोगों से मिलेंगे और उनसे बातचीत करेंगे।

इसके बाद, प्रधानमंत्री एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जहां उन्हें घटना और चल रहे राहत कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

गौरतलब है कि केरल के वायनाड में 30 जुलाई को भारी भूस्खलन हुआ था। इस प्राकृतिक आपदा में चार सौ से ज्यादा लोगों की जान चली गई है।

जान-माल का भी भारी नुकसान हुआ है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एसओजी और वन अधिकारियों की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment