Waqf Bill को लेकर मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल ने की मंत्री किरेन रिजिजू से की मुलाकात, जताया समर्थन

Last Updated 10 Aug 2024 09:26:36 AM IST

वक्फ बिल को लेकर जारी विरोध और समर्थन के बीच केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू से शुक्रवार को 12 शीर्ष मौलवियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल ने बिल को लेकर अपना समर्थन दिया।


Waqf Bill

बता दें कि बीते दिनों केंद्र की मोदी सरकार यह वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 लेकर आई है। गुरुवार को किरेन रिजिजू ने इस बिल को पेश किया था।

इस बिल को मौजूदा परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए जरूरी बताया गया है, लेकिन कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं।

कह रहे हैं कि बिल मुस्लिमों के हितों पर कुठाराघात करेगा, जबकि बीजेपी का दावा है कि इससे मुस्लिम समुदाय में खासकर मुस्लिम महिलाओं के बीच पारदर्शिता आएगी।

केंद्र सरकार के इस कदम को विपक्ष संविधान पर प्रहार बता रहा है, लेकिन अब जिस तरह से मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल ने इस बिल को लेकर किरेन रिजिजू से मुलाकात की और समर्थन देने की बात कही, उससे सियासी हलचल तेज हो गई है।

बता दें कि किरेन रिजिजू से मुलाकात करने वाले मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल में सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती, जनाब गुलाम नजमी फारूकी नायब, सैय्यद मेहराजुद्दीन चिश्ती, जनाब अब्दुल कादर कादरी साहब, सैय्यद अंजुमफरीद चिश्ती, मोहम्मद साद, फरीद अहमद निजामी साहब, जनाब अरशद फरीदी साहब, यद मोहतशिम अली, जनाब खुसरो जियाई नायब, सैयद कैफ अली और जावेद खान का नाम शामिल है।

फिलहाल, वक्फ बिल संशोधन की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति गठित कर दी गई है। गुरुवार को मंत्री किरेन रिजिजू ने इस समिति के लिए कई नामों काे प्रस्तावित किया, इसमें इमरान मसूद, मोहम्मद जावेद, मौलाना मोहिबुल्लाह और असदुद्दीन ओवैसी का नाम भी शामिल है।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment