15 अगस्त पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी अंशुल मल्होत्रा, भेजा गया निमंत्रण

Last Updated 08 Aug 2024 08:51:15 AM IST

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मंडी की अंशुल मल्होत्रा शामिल होंगी। उन्हें राष्ट्रपति भवन से निमंत्रण भेजा गया है।


Anshul Malhotra

उन्हें इस संबंध में राष्ट्रपति भवन से भी फोन किया गया है। उन्हें बताया गया है कि उन्हें शाम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में आना है। इस बात की पुष्टि खुद मंडी की अंशुल मल्होत्रा ने की है।  

उन्होंने बताया कि, मुझे साल 2022 में राष्ट्रपति के हाथों नारी शक्ति पुरस्कार से नवाजा गया है। यही वजह है कि मुझे राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में आने के लिए निमंत्रण दिया गया है। हस्तशिल्प और हथकरघा क्षेत्र से जुड़ी अंशुल ने मंडी के गांवों में 300 से अधिक महिलाओं को हस्तशिल्प का प्रशिक्षण दिया।

उन्होंने कहा कि जो मैंने सीखा, मैं चाहती हूं वह हर महिला सीखें, जिससे वह भी आगे बढ़ सकें। मैं हमेशा महिला के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए अपना योगदान देना चाहती हूं, जिससे महिलाएं भी आत्मनिर्भर बन सकें।

अंशुल मल्होत्रा ने अपने भविष्य के कुछ प्रोजेक्ट के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उन्हें नारी पुरस्कार के लिए चुना गया था। हर साल मिनिस्ट्री ऑफ वूमेन चाइल्ड की ओर से नारी शक्ति पुरस्कार होता है।

कोई महिला जो अपनी फील्ड में काम कर रही है, वह अपना बायोडाटा इस पुरस्कार के लिए भेज सकती है। इसके बाद देश में 12 से 13 महिलाओं का चुनाव किया जाता है, जिन्हें यह पुरस्कार दिया जाता है।

गत वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति भवन में 'एट होम' रिसेप्शन का आयोजन किया गया था, जिसमें पीएम मोदी समेत दुनियाभर के दिग्गज नेता शामिल हुए थे।

राष्ट्रपति की ओर से राष्ट्रपति भवन में इस भोज का आयोजन किया जाता है, जिसमें देशभर के दिग्गज राजनीतिक और देश की जानी-मानी हस्तियां मौजूद होती है। प्रधानमंत्री इस दौरान सभी से मिलते हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment