Doda Terror Attack: जम्मू कश्मीर पुलिस ने डोडा में 3 आतंकियों के जारी किए स्केच, जानकारी देने वाले को मिलेगा 5 लाख रुपए का इनाम

Last Updated 27 Jul 2024 03:22:13 PM IST

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को डोडा जिले में सक्रिय तीन आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं। पुलिस ने इन आतंकवादियों के बारे में सूचना देने वाले को 5 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा भी है।


पुलिस के अनुसार, तीन आतंकवादियों के स्केच जारी किए गए हैं। इन आंतकवादियों की मौजूदगी डोडा और देसा क्षेत्र के ऊपरी इलाकों में बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि तीनों आतंकवादी देसा के उरार बागी इलाके में हाल में हुई आतंकवादी घटनाओं में शामिल थे। उनकी गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को पांच लाख रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा की गई है।

बयान के अनुसार, "जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जिले के लोगों से इन आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पुलिस को जानकारी देने की अपील की है।"

आतंकवादियों की सूचना देने के लिए पुलिस अधिकारियों के नंबर भी दिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि आतंकवादियों की सूचना देने वालों के नाम गुप्त रखे जाएंगे।
 

आईएएनएस
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment