NEET-UG Result: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद NTA ने जारी किया नीट यूजी का सेंटर और सिटी वाइज रिजल्ट, यहां करें चेक
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दोबारा यूजी मेडिकल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। एनटीए ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के परिणाम अपलोड किए हैं।
![]() |
परीक्षा के परिणाम शहर और केंद्र के अनुसार अलग-अलग घोषित किए गए हैं। इसमें छात्रों की पहचान गुप्त रखी गई है। परीक्षा के नतीजे ऑनलाइन माध्यम से एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर देखा जा सकता है।
यूजी नीट परीक्षा के रिजल्ट जारी होने के बाद अब जल्द ही काउंसलिंग के लिए शेड्यूल जारी किया जाएगा। अभ्यर्थियों की रैंक के अनुसार उन्हें तय काउंसलिंग सेंटर पर पहुंच कर अपना दाखिला कराना होगा। काउंसलिंग की प्रक्रिया के बाद अभ्यर्थी डेंटल, आयुष और नर्सिंग स्नातक प्रवेश पाठ्यक्रमों में हिस्सा ले सकेंगे।
बता दें कि इस साल नीट यूजी परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई थी। इसमें 2,40,6079 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण कराया था। इनमें से 2,33,3297 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। इसके बाद एनटीए से जारी पहले परीक्षा परिणाम में 1,31,6268 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था।
बाद में इसमें धांधली का मामला सामने आया जिस पर देश भर में हंगामा मचा। मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा और इसके रिजल्ट को दोबारा घोषित करने की याचिकाएं डाली गई थी। जिसके बाद एनटीए ने फिर से परीक्षा के परिणाम शनिवार 20 जुलाई को घोषित कर दिए।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद NTA ने आधिकारिक वेबसाइट पर आज फिर से विस्तृत नतीजे जारी कर दिए है।
उम्मीदवार आधिकारक वेबसाइट पर जाकर ऐसे चेक करें NEET UG 2024 का रिजल्ट:
उम्मीदवार http://neet.ntaonline.in./ और https://exams.nta.ac.in/NEET/ नीट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर NEET-UG 2024 के रिजल्ट पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर डालकर संशोधित स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
| Tweet![]() |