स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर हमले पर PM मोदी ने की निंदा, पोस्ट किया- खबर से गहरे सदमे में हूं

Last Updated 16 May 2024 10:53:23 AM IST

स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर हुए जानलेवा हमले की खबर पर पीएम मोदी ने दुख जताया और इसे हमले के कायरतापूर्ण बताते हुए इसकी निंदा की।


हमले पर दुख व्यक्त करते हुए, पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट किया और लिखा, "स्लोवाकिया के पीएम रॉबर्ट फिको पर हुई गोलीबारी की खबर सुनकर गहरा सदमा लगा है। मैं इस कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता हूं और पीएम फिको के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। भारत के लोग स्लोवाकिया के साथ खड़े हैं।"



बता दें कि स्लोवाकिया के पीएम रॉबर्ट फिको पर बुधवार यानी 15 मई को 71 साल के व्यक्ति ने पांच गोलियां दागीं, जिसमें से एक गोली उनके पेट में लगी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया और उनकी सर्जरी की गई।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, सर्जरी के बाद अब उनकी जान खतरे से बाहर है।

स्लोवाक के आंतरिक मंत्री माटस सुताज एस्टोक के अनुसार, हमले को राजनीति से प्रेरित हत्या के प्रयास के रूप माना जा रहा है।

एस्टोक ने कहा कि हत्या का प्रयास राजनीति से प्रेरित था। उन्होंने हमले के पीछे सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे नफरत भरे पोस्ट को जिम्मेदार ठहराया।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment