Electoral Bond case : चुनावी बॉन्ड्स मामले में SBI ने निर्वाचन आयोग को सौंपा ब्योरा
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के अनुपालन में मंगलवार शाम को निर्वाचन आयोग (Election Commission) को चुनावी बॉण्ड का विवरण सौंपा।
![]() चुनावी बॉन्ड मामला |
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एसबीआई को 12 मार्च को कामकाजी समय समाप्त होने तक निर्वाचन आयोग को चुनावी बॉण्ड के विवरण सौंपने का आदेश दिया था।
आदेश के मुताबिक, निर्वाचन आयोग को 15 मार्च शाम पांच बजे तक बैंक द्वारा साझा की गई जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित करनी होगी।
सूत्रों के मुताबिक एसबीआई ने 2018 में योजना की शुरुआत के बाद से 30 किस्त में 16,518 करोड़ रुपये के चुनावी बॉण्ड जारी किए।
सुप्रीम कोर्ट ने 15 फरवरी को एक ऐतिहासिक फैसले में केंद्र की चुनावी बॉण्ड योजना को रद्द करते हुए इसे ‘असंवैधानिक’ करार दिया और निर्वाचन आयोग को दानदाताओं, उनके द्वारा दान की गई राशि और प्राप्तकर्ताओं का खुलासा करने का आदेश दिया।
| Tweet![]() |