Chirag Paswan Meet Jp Nadda : दिल्ली में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले चिराग पासवान

Last Updated 08 Mar 2024 07:22:06 AM IST

बिहार में एनडीए गठबंधन में शामिल दलों के बीच लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर चल रही बातचीत के अंतर्गत चिराग पासवान ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।


Chirag Paswan Meet Jp Nadda

बताया जा रहा है कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने हाजीपुर लोकसभा सीट सहित अपनी पार्टी द्वारा मांगी जाने वाली सीटों के बारे में अपनी बात भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने रख दी है।

इससे पहले गुरुवार को ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी एवं जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।

उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री के साथ राष्ट्रीय और क्षेत्रीय महत्व के कई मुद्दों पर चर्चा का दावा किया था।

अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ बिहार प्रदेश कोर कमेटी की बैठक के लिए राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के साथ-साथ प्रदेश भाजपा कोर कमेटी के कई नेता दिल्ली में मौजूद हैं।

बैठक में भाजपा अपने लोकसभा उम्मीदवारों के नामों के पैनल पर तो चर्चा करेगी ही, साथ ही सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर भी विचार मंथन किया जाएगा।

इस बैठक से पहले चिराग पासवान की जेपी नड्डा के साथ और संजय झा की अमित शाह के साथ मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment