Election Commission : निर्वाचन आयोग ने PM के खिलाफ टिप्पणी करने पर राहुल गांधी को एडवाइजरी जारी की

Last Updated 07 Mar 2024 08:23:51 AM IST

Election Commission : भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को एक एडवाइजरी जारी की है।


Election Commission

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कुछ टिप्पणियों से संबंधित मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश और उनके जवाब सहित सभी तथ्यों पर विचार करने के बाद उन्हें भविष्य में अधिक सावधान और सतर्क रहने की सलाह दी है।

चुनाव आयोग ने एडवाइजरी में चेतावनी दी है कि आदर्श आचार संहिता के किसी भी उल्लंघन के लिए पार्टियों, उम्मीदवारों और स्टार प्रचारकों के खिलाफ अनर्गल टिप्‍पणी करने पर उन्‍हें कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

आयोग ने यह भी कहा कि जिन स्टार प्रचारकों और उम्मीदवारों को पहले नोटिस मिल चुका है, उन्हें आदर्श आचार संहिता के बार-बार उल्लंघन के लिए कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

आयोग ने राहुल गांधी को इससे पहले पिछलेे साल 23 नवंबर को नोटिस जारी किया था, जिस समय पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनाव चल रहा था।

राजस्‍थान में एक रैली के दौरान 22 नवंबर को राहुल ने प्रधानमंत्री के संदर्भ में 'पनौती' और 'जेबकतरा' शब्‍द का इस्‍तेमाल किया था, जिसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए आयोग ने अगले दिन उन्‍हें नोटिस जारी किया था।

प्रधानमंत्री के खिलाफ अनर्गल टिप्‍पणी का मामला बाद में दिल्‍ली हाईकोर्ट पहुंचा, हाईकोर्ट चुनाव आयोग को इस पर आठ सप्‍ताह में निर्णय लेने को कहा था।

आयोग ने विचार-विमर्श के बाद राहुल को एडवाइजरी के रूप में चेतावनी दी है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment