लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी सूची को लेकर नड्डा और अमित शाह ने प्रदेश कोर कमेटी के नेताओं संग की बैठक

Last Updated 07 Mar 2024 08:03:06 AM IST

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी सूची पर विचार-विमर्श करने के लिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को राज्यों की कोर कमेटियों के साथ अलग-अलग बैठक कर चर्चा की।


Lok Sabha Elections 2024

अमित शाह और जेपी नड्डा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित हरियाणा, महाराष्ट्र, ओडिशा, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश भाजपा कोर कमेटी के नेताओं के साथ बैठक कर राज्यवार उम्मीदवारों के नामों के पैनल पर चर्चा की।

इन राज्यों के चुनाव प्रभारी, सह चुनाव प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश संगठन महासचिव सहित कोर कमेटी के अन्य महत्वपूर्ण नेता भी अपने-अपने राज्य के अनुसार बैठक में शामिल हुए।

बताया जा रहा है कि तमिलनाडु और तेलंगाना सहित अन्य कई राज्यों के उम्मीदवारों के नाम पर भी आज विचार मंथन हो सकता है।

ओडिशा कोर कमेटी की बैठक समाप्त होने के बाद मीडिया से बात करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता जुएल ओरांव ने बताया कि बैठक में राज्य की सभी 21 लोकसभा सीटों के साथ-साथ राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर चर्चा हुई।

राज्य में बीजेडी और भाजपा के गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस बारे में पार्टी का शीर्ष नेतृत्व ही फैसला करेगा और वह इस मामले में कुछ भी बोलने के लिए अधिकृत नहीं है।

भाजपा सूत्रों की मानें तो पार्टी अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची में 125 से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम घोषित करने की तैयारी कर रही है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment