मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- हम INDIA ब्‍लॉक को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं

Last Updated 27 Jan 2024 03:41:16 PM IST

बिहार में मचे राजनीतिक घमासान के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को कहा कि इंडिया ब्‍लॉक के घटकों को एकजुट रखने के प्रयास जारी हैं।


एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो)

कलबुर्गी हवाईअड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए खड़गे ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी सहित सभी को पत्र लिखा है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आज पद छोड़ने की अटकलों पर खड़गे ने कहा, "मुझे नीतीश के इस्तीफे के संबंध में जानकारी नहीं है। मुझे यह भी नहीं पता कि उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की है या नहीं।"

उन्होंने कहा, "अगर लोकतंत्र को जीवित रखना है तो हमें एकजुट होना होगा। हमारे प्रयास इसी दिशा में हैं।"

उन्होंने कहा, अगर अभी कोई बयान दिया जाता है तो इससे भ्रम पैदा होगा।

खड़गे ने कहा, "मैं देहरादून पहुंचकर सारी जानकारी इकट्ठा करने के बाद बोलूंगा। यह अच्छा होगा अगर समान विचारधारा वाले राजनीतिक दल इंडिया ब्लॉक के तहत चुनाव लड़ें।"

'इंडिया' गठबंधन में नीतीश का महत्वपूर्ण योगदान, खरगे उनसे बात करने को प्रयासरत : कांग्रेस

कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 'इंडिया' गठबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका और योगदान है तथा पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे उनसे बातचीत करने के लिए प्रयासरत हैं। नीतीश के एक बार फिर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ जाने की संभावना जताये जाने के बीच पार्टी महासचिव जयराम रमेश की यह टिप्पणी आई है।

रमेश ने संवाददाताओं से कहा,"बिहार में नये मंत्रिमंडल के गठन की बात हो रही है। भूपेश बघेल जी को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। मेरी जानकारी के मुताबिक बघेल जी आज रात ही पटना पहुंच जाएंगे।" उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी और जनता दल(यूनाइटेड) अध्यक्ष नीतीश कुमार ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा बने रहेंगे।

भाजपा नीत राजग में जद(यू) के लौटने की खबरों पर रमेश ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष बिहार के मुख्यमंत्री से बातचीत करने के लिए प्रयासरत हैं लेकिन अब तक उनसे संपर्क नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार जी के निमंत्रण पर 23 जून को विपक्षी दलों की (पटना में) बैठक हुई थी। दूसरी बैठक बेंगलुरु में हुई, जहां गठबंधन को 'इंडिया' नाम दिया गया। बेंगलुरु बैठक में नीतीश जी की भूमिका महत्वपूर्ण थी।

मुंबई में हुई बैठक में भी बिहार के मुख्यमंत्री का योगदान महत्वपूर्ण था।" रमेश ने कहा कि 'इंडिया' की बैठकों में नीतीश का भाजपा के खिलाफ कड़ा रुख रहा था। कांग्रेस नेता ने नीतीश के राजग के साथ जाने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर यह भी कहा, "जो खबरें आ रही हैं वे अनौपचारिक हैं। इन खबरों पर टिप्पणी नहीं करूंगा।"'
 

आईएएनएस/भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment