Pradhan Mantri Suryoday Yojana : PM Modi बोले, एक करोड़ घरों पर लगेगा सोलर पैनल

Last Updated 23 Jan 2024 09:37:05 AM IST

Pradhan Mantri Suryoday Yojana : प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ आरंभ करेगी जिसके तहत एक करोड़ घरों की छतों (रूफटॉप) पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे।


एक करोड़ घरों पर लगेगा सोलर पैनल

मोदी ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Pran Pratishtha) में शामिल होकर दिल्ली लौटने के बाद यह घोषणा की।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं।

आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घरों की छतों पर उनका अपना सोलर रूफटॉप सिस्टम (Pradhan Mantri Suryoday Yojana) हो।’

उन्होंने कहा, ‘अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार एक करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर पैनल (Rooftop Solar Pannel) लगाने के लक्ष्य के साथ ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ (Pradhan Mantri Suryoday Yojana) प्रारंभ करेगी।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा।

प्रधानमंत्री ने अयोध्या से लौटने के बाद इस संबंध में एक बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment