फारूक़ अब्दुल्ला को ED का समन, मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आज होंगे पेश

Last Updated 11 Jan 2024 07:18:45 AM IST

ईडी ने जेकेसीए के पदाधिकारियों के खिलाफ सीबीआई की ओर से दायर चार्जशीट के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की।


फारूक़ अब्दुल्ला

केंद्रीय जांच एजेंसी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है। उन्हें गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

ईडी ने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ (जेकेसीए) के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा। जेकेसीए में कथित वित्तीय अनियमितताओं को लेकर ईडी ने साल 2022 में आरोप पत्र दायर किया था।

यह मामला जम्मू-कश्मीर क्रिकेट के फंड के हेरफेर से जुड़ा है। इस फंड को क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित कई लोगों ने अपने व्यक्तिगत बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया था। ईडी ने जेकेसीए के पदाधिकारियों के खिलाफ सीबीआई की ओर से दायर चार्जशीट के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की।

फारूक अब्दुल्ला पर आरोप है कि जेकेसीए के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग किया। वो साल 2001 से 2012 तक जेकेसीए के अध्यक्ष थे। उनके ऊपर लगे आरोप की जांच ईडी और सीबीआई दोनों कर रही हैं। इससे पहले ईडी ने मई 2022 में जेकेसीए में मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर फारूक अब्दुल्ला को दिल्ली में पेश होने का समन जारी किया था।

हाल ही में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कथित भूमि घटाले से जुड़े मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने समन भेजा था। इसके अलावा दिल्ला आबकारी मामले को लेकर ईडी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कई बार समन भेजे हैं। विपक्षी दल लगातार केंद्र सरकार के ऊपर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते रहे हैं।

कश्फी शमाएल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment