YS Sharmila: आज कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं जगन रेड्डी की बहन YS शर्मिला, दिल्ली में करेंगी खरगे और राहुल से मुलाकात

Last Updated 04 Jan 2024 09:50:56 AM IST

वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (YSRTP) की संस्थापक वाई एस शर्मिला के गुरूवार को यहां कांग्रेस में शामिल होने की संभावना है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।


वाई एस शर्मिला आज कांग्रेस में हो सकती हैं शामिल (फाइल फोटो)

सूत्रों के मुताबिक शर्मिला बुधवार रात नयी दिल्ली पहुंचीं।

कांग्रेस पार्टी ने कहा, ‘‘एक बहुत ही प्रतिष्ठित हस्ती बृहस्पतिवार सुबह 10.30 बजे यहां कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी में शामिल होंगी।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या वह चार जनवरी को कांग्रेस में शामिल हो रही हैं, शर्मिला ने दिल्ली हवाई अड्डा पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हां, ऐसा ही लगता है।’’

शर्मिला ने मंगलवार को हैदराबाद में अपनी पार्टी की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद कहा था कि वह और पार्टी के अन्य नेता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी सहित शीर्ष नेतृत्व से मिलेंगे तथा दिल्ली में एक ‘‘महत्वपूर्ण’’ घोषणा करेंगे।

शर्मिला अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वाई एस राजशेखर रेड्डी की बेटी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी की छोटी बहन हैं।

वाईएसआरटीपी के कांग्रेस में विलय के बाद उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस में कोई पद दिया जा सकता है।

शर्मिला ने के. चंद्रशेखर राव नीत भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार के कथित भ्रष्ट और जनविरोधी शासन को समाप्त करने के लिए तेलंगाना में हालिया विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस को अपना समर्थन देने की घोषणा की थी।

 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment