भारत में एक दिन में कोविड के 841 नए मामले

Last Updated 31 Dec 2023 02:43:48 PM IST

भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। देश में बीते 24 घंटों कोविड-19 के 841 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे रविवार को कुल एक्टिव मामलों की संख्या 4,309 हो गई।


भारत में एक दिन में कोविड के 841 नए मामले

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, इससे पहले देश में 19 मई को 865 नए मामले दर्ज किए गए थे। इन 24 घंटों में तीन मरीजों की मौत हुई है। इसमें एक मौत केरल, एक कर्नाटक और एक बिहार में हुई है। देश में जनवरी 2020 अब तक कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 4,50,13,272 हो गई है। जबकि तीन नई मौतों के बाद कुल मरने वालों का आंकड़ा 5,33,361 हो गया है। इसके अलावा, देश में 28 दिसंबर तक कोविड-19 सब-वैरिएंट जेएन1 के कुल 145 मामले सामने आए हैं। यह मामले 21 नवंबर से 18 दिसंबर के बीच एकत्र किए गए नमूनों में पाए गए।

जेएन1 सब-वैरिएंट ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट से लिया गया है जिसे बीए.2.86 या पिरोला के नाम से जाना जाता है। केरल इस मामले की रिपोर्ट करने वाला पहला राज्य है।देश में कोरोना वायरस से कुल 4.4 करोड़ से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं, जो राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत को दर्शाता है। आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वैक्सीन की कुल 220.67 करोड़ डोज दी गई हैं।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment