Cash for Query: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का बड़ा आरोप- गवाह को प्रभावित करने की कोशिश चल रही है
पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने अब आरोप लगाया है कि एथिक्स कमेटी की जांच के बीच गवाह को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है।
![]() मुहआ मोइत्रा (फाइल फोटो) |
दुबे ने दर्शन हीरानंदानी और महुआ मोइत्रा के संपर्क में होने का आरोप लगाते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से इस मामले के गवाह को प्रभावित करने की कोशिश के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
सूचना के अनुसार दर्शन हीरानंदानी व दुबई दीदी( सांसद) सम्पर्क में हैं । गवाह को प्रभावित करने की कोशिश चल रही है @loksabhaspeaker को कारवाई करनी चाहिए
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) October 28, 2023
निशिकांत दुबे ने एक्स पर पोस्ट कर आरोप लगाया, " सूचना के अनुसार दर्शन हीरानंदानी व दुबई दीदी( सांसद) सम्पर्क में हैं । गवाह को प्रभावित करने की कोशिश चल रही है। लोकसभा स्पीकर को कार्रवाई करनी चाहिए। " इससे पहले दुबे ने एक्स पर सिलसिलेवार ढंग से एक के बाद एक कई पोस्ट लिख कर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर जमकर निशाना साधा।
डिग्री वाली (दुबई दीदी) से अच्छी,संस्कारी मेरी नानी जी थीं जिन्होंने स्कूल की पढ़ाई तक नहीं की थी,लेकिन रामायण,महाभारत,गीता सभी कंठस्थ था व हम बच्चों को बड़े,छोटे का आदर,भाषा की मर्यादा बता गई।मीडिया का हाल देखिए यही,हरामी,साला,झारखंडी कुत्ता,बिहारी गुंडा पुरुष के मुँह से निकले…
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) October 28, 2023
निशिकांत दुबे ने अपने पोस्ट में कहा कि, "महुआ मोइत्रा व पैसे लेकर प्रश्न पूछने वाले राजा राम पाल जिनको कांग्रेस के शासन के दौरान संसद से 2005 में निकाला गया था, में एकरूपता या समानता है,पाल रिलायंस के भ्रष्टाचार के विरोध में लड़ रहे थे, इसलिए निकाल दिए गए,महुआ अडानी से लड़ रही हैं इसलिए? राजा राम पाल का पत्र पढ़ लीजिए व महुआ का नेचर विद सिग्नेचर जान लीजिए ।
महुआ जी व पैसे लेकर प्रश्न पूछने वाले राजा राम पाल जी जिनको कॉंग्रेस के शासन के दौरान संसद से 2005 में निकाला गया था में एकरूपता या समानता है,पाल जी रिलायंस के भ्रष्टाचार के विरोध में लड़ रहे थे इसलिए निकाल दिए गए,महुआ जी अडानी से लड़ रही हैं इसलिए? राजा राम पाल जी का पत्र पढ़…
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) October 28, 2023
बसपा सांसद राजा राम पाल वेब डेस्क को प्वॉइंट करते हुए प्रधानमंत्री को लगातार लिख रहे थे। राजा राम पाल हिंदी बोलते हैं, गरीब हैं। वे चोर,महुआ अंग्रेज़ी बोलती है,अमीरों से दोस्ती है,वे ईमानदार ? "
| Tweet![]() |