Bihar Buxar Train Accident: बिहार ट्रेन हादसे के बाद कई ट्रेनें रद्द, कुछ के रूट बदले, यहां देखें लिस्ट
दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के छह डिब्बे बुधवार रात को बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए जिसमें अब तक 4 लोगों की मौत हो गई और 100 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
![]() |
बिहार के बक्सर जिले में रघुनाथपुर स्टेशन के समीप बुधवार को 12506 दिल्ली-कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरने के बाद भारतीय रेलवे ने 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया और 21 ट्रेनों के रूट बदल दिए हैं। इस रेल हादसे में कम से कम चार लोगों की मौत हुई और 40 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बक्सर में यह रेल हादसा बुधवार बीती रात नौ बज कर करीब 53 मिनट पर हुआ, जिसमें एसी टियर-3 के कम से कम दो डिब्बे पलट गए जबकि चार अन्य डिब्बे पटरी से उतर गए।
इस हादसे ने रेल ट्रैक को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। घटनास्थल पर राहत और बचाव अभियान तो पूरा हो गया है। यात्रियों को एक स्पेशल ट्रेन से रवाना कर दिया गया है। इसके बाद ट्रैक पर मरम्मत का काम चल रहा है।
बक्सर के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि रेल हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई। रेलवे पुलिस बल के एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और गंभीर रूप से घायल लोगों को पटना स्थित एम्स(AIIMS) ले जाया गया है।
नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य अब पूरा हो चुका है और सभी डिब्बों की जांच की गई है। ट्रैक पर मरम्मत का काम भी जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा जिससे आवागमन शुरू हो सके। उन्होंने जानमाल के नुकसान पर संवेदना व्यक्त की।
इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल
पूर्व मध्य रेलवे जोन द्वारा जारी किए गए एक बयान के अनुसार, जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें पटना-पुरी स्पेशल (03230), सासाराम-आरा स्पेशल (03620), भभुआ रोड एक्सप्रेस स्पेशल (03617), पटना – डीडीयू मेमू पास स्पेशल (03203), पटना-बक्सर मेमू पास स्पेशल (03375) शामिल हैं।
बयान के मुताबिक, इसके अलावा दो ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है जो पटना-डीडीयू एक्सप्रेस (13209) और डीडीयू-पटना एक्सप्रेस (13210) हैं, तथा दोनों ट्रेन आरा तक ही चलेंगी।
इन ट्रेनों के रूट को बदला गया
जिन ट्रेनों के रूट बदले गए है उनमें रक्सौल अंत्योदय एक्सप्रेस (15548), डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15945), मगध एक्सप्रेस (20802), बरौनी एक्सप्रेस (19483), आसनसोल एसएफ एक्सप्रेस (12362), गुवाहाटी पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (22450), ब्रह्मपुत्र मेल (15657) सहित अन्य ट्रेनें शामिल हैं।
वहीं इस हादसे के बाद इस रूट से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों के मार्गों में बदलाव किया गया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के बनारस स्टेशन से चलकर पटना जाने वाली ट्रेन संख्या 15125 और पटना से चलकर बनारस जाने वाले ट्रेन संख्या 15126 को 12 अक्टूबर के लिए रद्द कर दिया गया है।।
रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन
रेलवे ने दिल्ली से कामाख्या जा रही नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के हादसे का शिकार होने पर दुख व्यक्त किया है। रेलवे ने यात्रियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। लोग पटना हेल्पलाइन:-9771449971, दानापुर हेल्पलाइन:-8905697493, कमर्शियल कंट्रोल :-7759070004 और आरा हेल्पलाइन:-8306182542 पर संपर्क कर सकते हैं।
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) October 12, 2023
दिल्ली से कामाख्या जा रही ट्रेन संख्या 12506 के दुर्भाग्यपूर्ण घटना के संबंध में भारतीय रेल द्वारा निर्गत इन हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें।
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) October 11, 2023
पटना हेल्पलाइन:-9771449971
दानापुर हेल्पलाइन:-8905697493
कमर्शियल कंट्रोल :-7759070004
आरा हेल्पलाइन:-8306182542
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जताया दुख
वहीं इस हादसे के बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट करते हुआ कहा, "मुझे आनंद विहार से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 12506 के पटरी से उतरने की खबर मिली है। हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं और स्थानीय अधिकारियों और अन्य एजेंसियों से संपर्क में हैं।"
| Tweet![]() |