Operation Ajay: युद्धग्रस्त इजराइल से नागरिकों को निकालने के लिए केन्द्र सरकार ने 'ऑपरेशन अजय' का किया ऐलान

Last Updated 12 Oct 2023 07:57:41 AM IST

केंद्र सरकार ने बुधवार को युद्धग्रस्त इजरायल में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने के लिए 'ऑपरेशन अजय' का ऐलान किया है।


विदेश मंत्री एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, निकासी योजना को ऑपरेशन अजय नाम दिया गया है।

विदेश मंत्री ने पोस्ट में कहा, "इजरायल से लौटने के इच्छुक हमारे नागरिकों की वापसी की सुविधा के लिए #ऑपरेशनअजय लॉन्च किया जा रहा है। विशेष चार्टर उड़ानें और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। विदेश में हमारे नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध।"

इजरायल पर पिछले सप्ताहांत आतंकवादी समूह हमास ने रॉकेटों से हमला कर भंयकर बमबारी की थी।

बता दें कि इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष में 3,000 से अधिक लोग मारे गए हैं, उसके बाद से ही इजराइल ने फिलिस्तीन पर जवाबी हमले किए।

 

आईएएनएस/समयलाइवडेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment