उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने नये संसद भवन पर राष्ट्रध्वज फहराया

Last Updated 17 Sep 2023 11:33:55 AM IST

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने रविवार को यहां नये संसद भवन (New Parliament House) पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया(Hoisted National Flag)।


उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने नये संसद भवन पर राष्ट्रध्वज फहराया

उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) के साथ नये संसद भवन के ‘गज द्वार’ के ऊपर तिरंगा फहराया।

ध्वजारोहण समारोह सोमवार से शुरू होने वाले पांच दिवसीय संसद सत्र से एक दिन पहले हुआ।

इस बार संसद की कार्यवाही पुराने भवन के बजाय नये भवन में होने की संभावना है। नया भवन पुरानी इमारत के पास ही है।

धनखड़ और बिड़ला को ‘गार्ड ऑफ ऑनर

इससे पहले, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के संसदीय ड्यूटी ग्रुप ने धनखड़ और बिड़ला को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया।

इस मौके पर राज्यसभा सभापति के अलावा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन, पीयूष गोयल, अर्जुन राम मेघवाल, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी और प्रमोद तिवारी मौजूद रहे।

भारत युग परिवर्तन का गवाह बना

मीडिया से बात करते हुए, धनखड़ ने कहा, "यह एक ऐतिहासिक क्षण है। भारत युग परिवर्तन का गवाह बन रहा है। दुनिया भारत की शक्ति और योगदान को पूरी तरह से पहचान रही है। हम ऐसे समय में रह रहे हैं, जहां हम विकास, उपलब्धियां देख रहे हैं।" 

पांच दिवसीय विशेष संसद सत्र 18 सितंबर से शुरू होने वाला है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे नहीं हुए शामिल

इस बीच, विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रविवार को पार्टी की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था कांग्रेस कार्य समिति की निर्धारित दो दिवसीय बैठक का हवाला देते हुए समारोह में शामिल नहीं हुए।

 

भाषा/आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment