BJP वालों के पास कौन सा सनातनी गुण है ? कपिल सिब्बल
राज्य सभा सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने सनातन धर्म को लेकर बीजेपी को खुली चुनौती दे दी है।
![]() कपिल सिब्बल |
उन्होंने बीजेपी नेताओं से पूछ दिया है कि उनके पास कौन सा सनातनी गुण है। सिब्बल ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि"क्या वे (बीजेपी) 'सनातन धर्म' के समर्थक या संरक्षक हैं? 'सनातन धर्म' के गुण हैं ईमानदारी, जीवित प्राणियों को चोट न पहुंचाना, पवित्रता, दान, धैर्य ...क्या उनमें इनमें से एक भी गुण है? क्या वे कभी 'सनातनी' हो सकते हैं? क्या वे कभी 'सनातन धर्म' की रक्षा कर सकते हैं,
जबकि उनकी पूरी गतिविधियाँ 'सनातनी' के गुणों से असंबंधित हैं?...क्या यह 'सनातनी' है 'किसी ऐसे व्यक्ति को बचाना जिस पर महिला पहलवानों से छेड़छाड़ का आरोप है? क्या मणिपुर में जो कुछ हो रहा था उस पर चुप रहना 'सनातनी' है? क्या आप राम मंदिर बनाकर राम भक्त बन सकते हैं? राम मंदिर बनाना क्या राजनीति राम भक्त बनना है पवित्रता है...मैं उन्हें चुनौती देता हूं, कृपया इस देश के लोगों को बताएं कि आपके पास 'सनातनी' का कौन सा गुण है?'
| Tweet![]() |