Jammu-Kashmir: बारामूला में सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू और कश्मीर में सेना व पुलिस पिछले कुछ दिनों से आतंकियो के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रही है। यहां के कोकरनाग में आतंकियों से मुठभेड़ लगातार चौथे दिन शनिवार (16 सितंबर) को भी जारी है।
![]() बारामूला एनकाउंटर में आतंकी ढेर (प्रतिकात्मक फोटो) |
इस बीच बारामूला जिले में सुरक्षाबलों के एनकाउंटर में एक आतंकी के मारे जाने की खबर है। बारामूला में आतंकियों और सेना बीच मुठभेड़ सूबह से ही शुरू हो गई है। जम्मु कश्मीर पुलिस के मुताबिक एक आंतकी को ढेर कर दिया गया है। तलाश जारी है।
.
बारामूला ज़िले के उरी, हथलंगा के अग्रिम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। सर्च ऑपरेशन जारी है: जम्मू-कश्मीर पुलिस pic.twitter.com/EiFrKn0XUy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2023
सुरक्षा बलों द्वारा इलाके को घेरने के बाद वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। हाल के दिनों में पूरे कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई हैं, इसमें कई आतंकवादी मारे गए।
आतंकियों की हरकत आसमान से भी नजर रखी जा रही है ताकि कोई भी आतंकी बचने ना पाए। अनंतनाग में पहाड़ी इलाके के जंगलों में छिपे आतंकवादियों के खात्मे के लिए सेना हेलीकॉप्टर और ड्रोन की भी मदद ले रही है।
बताया जा रहा है कि लश्कर कमांडर उजैर खान यहां एक आतंकी के साथ छिपा हुआ है। आज आतंकियों का सफाया होने की उम्मीद है और कहा जा रहा है कि यहां सेना और बमबारी कर सकती है। सुरक्षा बलों का यह ऑपरेशन अपने अंतिम चरण की तरफ बढ़ रहा है।
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के कोकरनाग में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन चौथा दिन भी जारी है।
इससे पहले बुधवार (13 सितंबर) को अनंतनाग एनकाउंटर में सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के कुल तीन अधिकारी शहीद हुए थे। इनमें 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग आफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धानोक और डीएसपी हुमायूं मुजम्मिल भट्ट शामिल थे।
| Tweet![]() |