Jairam Ramesh ने कसा पीएम मोदी पर तंज, कहा- वह जब भी बोलते हैं, वह झूठ की सुनामी होती है

Last Updated 13 Aug 2023 11:03:58 AM IST

कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर तंज करते हुए कहा कि वह जब भी बोलते हैं, यह 'झूठ की सुनामी' होती है।


कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश

राज्यसभा सांसद ने संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री के हालिया संबोधन का जिक्र करते हुए यह बात कही।

रमेश ने एक्स पर लिखा, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था "हर बार जब प्रधानमंत्री बोलते हैं, तो यह दुर्व्यवहार की बाढ़ व झूठ की सुनामी हाेेेती है। संसद में उनके हालिया भाषण ने मुझे क्लिनिकल मनोवैज्ञानिक के रूप में प्रशिक्षित भारत के अग्रणी विद्वानों में से एक आशीष नंदी ने 2002 की शुरुआत में सेमिनार पत्रिका में लिखी बात याद दिला दी।"

सांसद ने एक लेख का अंश भी साझा किया, जिसके बारे में उनका दावा है कि यह नंदी द्वारा लिखा गया था, इसमें नंदी ने मोदी को "फासीवादी का क्लासिक, नैदानिक मामला" कहा था।

यह उल्लेख किया जा सकता है कि प्रधान मंत्री ने अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देते हुए विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की आलोचना करते हुए इसे "घमंडिया गठबंधन" करार दिया था।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment