PM Modi ने लोगों से की Social Media DP में तिरंगे की तस्वीर लगाने की अपील

Last Updated 13 Aug 2023 11:51:56 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को लोगों से 'हर घर तिरंगा' (Har Ghar Tiranga) अभियान के तहत अपने सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media Account) की डिस्प्ले पिक्चर (DP) में तिरंगे की तस्वीर लगाने का आग्रह किया।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

मोदी (Modi) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की डीपी में भी राष्ट्रीय ध्वज की तस्वीर लगाई है।

प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को लोगों से 13 से 15 अगस्त के बीच 'हर घर तिरंगा' आंदोलन में हिस्सा लेने का आह्वान किया था।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "हर घर तिरंगा आंदोलन की भावना के साथ आइए हम अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की डीपी को बदलें और इस अनूठे प्रयास को समर्थन दें जो हमारे प्यारे देश और हमारे बीच के बंधन को गहरा करेगा।"

प्रधानमंत्री ने लोगों से आग्रह किया है कि वे ‘हर घर तिरंगा’ वेबसाइट पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ अपनी तस्वीरें अपलोड करें।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment