हम ‘एकजुट’ भारत चाहते हैं, भ्रष्टाचार ‘छिपाने’ वालों को देश छोड़कर जाना चाहिए : सिब्बल

Last Updated 07 Aug 2023 10:56:34 AM IST

राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने विपक्ष के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘भारत छोड़ो’ संबंधी तंज को लेकर सोमवार को उन पर पलटवार किया।


राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल (फाइल फोटो)

सिब्बल ने कहा कि ‘‘हम एकजुट भारत चाहते हैं’’ और ‘‘भ्रष्टाचार को शह देने वालों तथा उसे छिपाने वालों को देश छोड़कर जाना चाहिए।’’

प्रधानमंत्री ने रविवार को 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला रखने के दौरान एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विपक्ष पर ‘नकारात्मक राजनीति’ करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन से प्रेरित होकर पूरा देश ‘भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण-भारत छोड़ो’ का समर्थन कर रहा है।

सिब्बल ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री : महात्मा गांधी के ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन का आह्वान कर रहे हैं, लेकिन आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) ने अंग्रेजों का साथ दिया।’’



पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘हम एकजुट भारत चाहते हैं, ‘बंटा’ हुआ भारत नहीं, जहां से भ्रष्टाचार को ‘शह देने’ और उसे ‘छिपाने’ वालों को जाना चाहिए। जब भारत ‘जलता’ है, तो उस वक्त मौन साधने वालों को देश छोड़कर जाना चाहिए। ‘नफरत’ को बढ़ावा देने वालों को देश छोड़कर जाना चाहिए।’’

सिब्बल केंद्र में कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के पहले और दूसरे कार्यकाल के दौरान केंद्रीय मंत्री थे। उन्होंने पिछले वर्ष मई में कांग्रेस छोड़ दी थी और समाजवादी पार्टी (सपा) के समर्थन से राज्यसभा के निर्दलीय सदस्य चुने गए थे। सिब्बल ने अन्याय के खिलाफ लड़ाई के लिए गैर-चुनावी मंच ‘इंसाफ’ बनाया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये देशभर में 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला रखने के बाद एक समारोह को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि विपक्ष का एक वर्ग इस सिद्धांत पर काम कर रहा है कि न तो वे काम करेंगे और न ही किसी और को काम करने देंगे।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment