Haryana Nuh Violence: हरियाणा हिंसा विरोध में बजरंग दल का जगह-जगह प्रदर्शन, यूपी-दिल्ली-राजस्थान में अलर्ट
हरियाणा के नूह में हुई हिंसा के बाद देशभर के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन हो रहे हैं और अन्य दलों की लगातार प्रतिक्रिया भी आ रही है।
![]() |
विश्व हिंदू परिषद (VHP) और इसकी युवा शाखा बजरंग दल (Bajrang Da) ने हिंसा के विरोध में आज बुधवार, 2 अगस्त को देशव्यापी प्रदर्शन बुलाया है। हरियाणा के नूह में हुई हिंसा के बाद देशभर के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन हो रहे हैं।
वीएचपी के आह्वान के बाद बजरंग दल के सदस्यों ने आज दिल्ली के निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन के पास प्रदर्शन किया। खबर है कि वीएचपी और बजरंग दल आज दिल्ली के अंदर 23 जगहों पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
#WATCH हरियाणा के नूंह में हाल ही में हुई हिंसक झड़पों के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के आह्वान के बाद बजरंग दल के सदस्यों ने दिल्ली निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन पर प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/XyCllm3eir
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2023
वहीं, नूंह झड़प पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि नूंह में स्थिति नियंत्रण में है। करीब 44 एफआईआर दर्ज की गई हैं। अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इसके पीछे एक साजिश है। जिस तरह से पत्थर, हथियार और गोलियां मिली हैं, उससे लगता है कि इसके पीछे कोई मास्टरमाइंड है। हम विस्तृत जांच करेंगे और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।
#WATCH नूंह में स्थिति नियंत्रण में है...करीब 41 FIR दर्ज की गई हैं। अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिस तरह से पत्थर, हथियार और गोलियां मिली हैं, उससे लगता है कि इसके पीछे कोई मास्टरमाइंड है। हम विस्तृत जांच करेंगे और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे:… pic.twitter.com/9DhmApvs8W
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2023
नूंह में कर्फ्यू जारी है और आसपास के शहरों में धारा 144 लगाई गई है। हरियाणा के पलवल, सोहाना, मानेसर और पटौदी में इंटरनेट बंद है।
गुरुग्राम के क्राइम एसीपी वरुण दहिया ने कहा कि सभी स्कूल, कॉलेज और कार्यस्थल सामान्य रूप से काम कर रहे हैं।. यातायात की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं है। इंटरनेट भी चालू है। मैं सभी से अपील करता हूं कि सोशल मीडिया पर अफवाहों पर ध्यान न दें। अगर कोई कोई जानकारी लेना चाहता है, तो वह हेल्पलाइन नंबर ‘112’ पर संपर्क कर सकता है।’
#WATCH हरियाणा: हिंसा की हालिया घटनाओं के बाद गुरुग्राम जिले के बादशाहपुर में रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। pic.twitter.com/t4gOwwXqu8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2023
इस बीच नूंह हिंसा पर हरियाणा के सीएम एमएल खट्टर ने कहा कि इस घटना में दो होम गार्ड और चार नागरिकों समेत छह लोगों की मौत हो गई है। अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा पुलिस की 30 कंपनियां और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं। राज्य में कुल मिलाकर स्थिति सामान्य है। सीएम खट्टर ने जनता से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील की।
#WATCH नूंह घटना में अभी तक की जानकारी में 6 लोगों की मृत्यु हुई जिसमें से 2 होमगार्ड और 4 आम नागरिक हैं। राज्य पुलिस की 30 कंपनी और केंद्रीय सुरक्षा बल की 20 कंपनी तैनात हैं। केंद्रीय सुरक्षा बल की 20 कंपनी में से हमने 3 पलवल, 2 गुरुग्राम, 1 फरिदाबाद और 14 कंपनी नूंह में तैनात… pic.twitter.com/SS4yYE45rR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2023
हरियाणा में हिंसा को देखते हुए यूपी के 11 जिलों में अलर्ट किया गया है। राजस्थान में भी अलवर और भरतपुर में धारा 144 लागू की गई है। नूंह हिंसा के मामले में डेढ़ हजार से अधिक लोगों के खिलाफ तीस एफआईआर दर्ज की हैं।
दिल्ली पुलिस ने नूंह हिंसा को लेकर कहा कि दिल्ली की सीमा से लगे हरियाणा के कुछ जिलों में हुई हिंसा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं, जरूरी जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है। दिल्ली की सुरक्षा और सांप्रदायिक सद्भाव को नुकसान पहुंचाने के किसी भी प्रयास से सख्ती से निपटा जाएगा।
नोएडा में भी बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने नूह में हुई हिंसा के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।नोएडा के सेक्टर 25 स्तिथ स्टेडियम के पास से यह प्रदर्शन शुरू हुआ और डीएम ऑफिस सेक्टर 27 तक पहुंचा। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने नोएडा स्टेडियम से लेकर डीएम कैंप कार्यालय तक एक रैली निकाली जिसमें जमकर नारेबाजी भी हुई और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जमा हुए।
इस प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर की ओर से पुलिस बल तैनात किया गया। इस प्रदर्शन के दौरान कई जगहों पर यातायात को थोड़ी देर के लिए रोका गया। जब प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ता वहां से आगे बढ़ गए तो उन मार्गों को फिर से खोल दिया गया। जिन मार्गो से यह प्रदर्शनकारी अपना प्रदर्शन करते हुए जा रहे थे वहां पर पुलिस बल तैनात किया गया था।
नूंह में सोमवार शाम वीएचपी समर्थित धार्मिक जुलूस के दौरान भड़के सांप्रदायिक तनाव में दो होम गार्ड समेत कम से कम छह लोग मारे गए। पुलिस ने कहा कि लड़ाई तब शुरू हुई जब विश्व हिंदू परिषद की 'बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा' को नूंह में खेड़ला मोड़ के पास एक समूह ने रोक दिया और जुलूस पर पथराव किया गया। कुछ पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गये।
इसके बाद मंगलवार को गुरुग्राम के बादशाहपुर इलाके में दुकानों में आग लगा दी गई।
| Tweet![]() |