Punjab: सीमा के पास BSF ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, नशीला पदार्थ जब्त, देखें VIDEO
Last Updated 31 Jul 2023 02:02:25 PM IST
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पंजाब के तरनतारन जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक ड्रोन को मार गिराया है और उसमें लाया जा जा रहा तीन किलोग्राम नशीला पदार्थ जब्त किया है।
![]() |
बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा, "रविवार रात करीब नौ बजे सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों ने तरनतारन जिले के कलाश गांव के पास पाकिस्तान से भारत में प्रवेश कर रहे एक ड्रोन की आवाज सुनी।"
— BSF PUNJAB FRONTIER (@BSF_Punjab) July 31, 2023
In a joint operation, @BSF_Punjab & @PunjabPoliceInd recovered a Pakistani drone (a hexacopter) & seized Appx 3kg Heroin in KhemKaran, Tarn Taran.#AlertBSF#BSFAgainstDrugs #IndiaAgainstDrugs pic.twitter.com/siNk1lKc4F
सोमवार सुबह इलाके में पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया।
तलाशी के दौरान, सैनिकों को खेतों से पीले टेप में लिपटे एक पैकेट में हेरोइन की एक बड़ी खेप मिली।
| Tweet![]() |