Parliament Monsoon Session: कांग्रेस ने मणिपुर की घटना पर पीएम से जिम्मेदारी लेेनेे व संसद में बयान देने की मांग की
संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन से पहले, कांग्रेस ने सोमवार को एक बार फिर दोनों सदनों में मणिपुर की स्थिति पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग करते हुए कहा कि वह ऐसी स्थितियों में जिम्मेदारी से बचने के लिए कोई "5डी" नाटक नहीं कर सकते हैं।
![]() कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (फाइल फोटो) |
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्विटर पर कहा, "संसद के मानसून सत्र का तीसरा दिन आज से शुरू हो रहा है। भारत की मांग सीधी है। प्रधानमंत्री को मणिपुर में 3 मई के बाद के भयावह घटनाक्रम पर एक व्यापक बयान देना चाहिए, इसके बाद हमारे दर्द, पीड़ा और सुलह की इच्छा की सामूहिक भावना व्यक्त करने के लिए एक चर्चा होगी।"
राज्यसभा सांसद ने कहा, "ऐसी स्थितियों में जिम्मेदारी से बचने के लिए प्रधानमंत्री कोई 5डी नाटक नहीं कर सकते हैं। वह इनकार करते हैं, विकृत करते हैं, ध्यान भटकाते हैं, हटाते हैं और बदनाम करते हैं। क्या वह मौके पर खड़े होंगे? मणिपुर इंतजार कर रहा है। देश देख रहा है।"
The 3rd day of Monsoon session of Parliament begins today. INDIA's demand is straightforward. PM should make a comptehensive statement on the horrific post-May 3 developments in Manipur, after which a discussion would take place to express our collective sense of pain, anguish…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) July 24, 2023
कांग्रेस के नेतृत्व वाला भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन या इंडिया प्रधानमंत्री से सदन के अंदर मणिपुर हिंसा पर बयान देने की मांग कर रहा है।
गौरतलब है कि मणिपुर में 3 मई को जातीय झड़पें भड़क उठीं और तब से अब तक सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है, जबकि हजारों लोगों को राहत शिविरों में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
मणिपुर में भीड़ द्वारा दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने का 4 मई का वीडियो 19 जुलाई को वायरल हो गया, इसकी पूरे देश में व्यापक निंदा हुई।
| Tweet![]() |