Parliament Monsoon Session: कांग्रेस ने मणिपुर की घटना पर पीएम से जिम्‍मेदारी लेेनेे व संसद में बयान देने की मांग की

Last Updated 24 Jul 2023 09:55:25 AM IST

संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन से पहले, कांग्रेस ने सोमवार को एक बार फिर दोनों सदनों में मणिपुर की स्थिति पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग करते हुए कहा कि वह ऐसी स्थितियों में जिम्मेदारी से बचने के लिए कोई "5डी" नाटक नहीं कर सकते हैं।


कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (फाइल फोटो)

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्विटर पर कहा, "संसद के मानसून सत्र का तीसरा दिन आज से शुरू हो रहा है। भारत की मांग सीधी है। प्रधानमंत्री को मणिपुर में 3 मई के बाद के भयावह घटनाक्रम पर एक व्यापक बयान देना चाहिए, इसके बाद हमारे दर्द, पीड़ा और सुलह की इच्छा की सामूहिक भावना व्यक्त करने के लिए एक चर्चा होगी।"

राज्यसभा सांसद ने कहा, "ऐसी स्थितियों में जिम्मेदारी से बचने के लिए प्रधानमंत्री कोई 5डी नाटक नहीं कर सकते हैं। वह इनकार करते हैं, विकृत करते हैं, ध्यान भटकाते हैं, हटाते हैं और बदनाम करते हैं। क्या वह मौके पर खड़े होंगे? मणिपुर इंतजार कर रहा है। देश देख रहा है।"



कांग्रेस के नेतृत्व वाला भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन या इंडिया प्रधानमंत्री से सदन के अंदर मणिपुर हिंसा पर बयान देने की मांग कर रहा है।

गौरतलब है कि मणिपुर में 3 मई को जातीय झड़पें भड़क उठीं और तब से अब तक सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है, जबकि हजारों लोगों को राहत शिविरों में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

मणिपुर में भीड़ द्वारा दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने का 4 मई का वीडियो 19 जुलाई को वायरल हो गया, इसकी पूरे देश में व्यापक निंदा हुई।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment