PM Modi ने चंद्रशेखर आजाद, तिलक की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

Last Updated 23 Jul 2023 01:08:26 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Azad) और लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक (Lokmanya Bal Gangadhar Tilak) को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि मातृभूमि के लिए उनके बलिदान की कहानियां देशवासियों को हमेशा प्रेरित करती रहेंगी।


पीएम मोदी ने चंद्रशेखर आजाद, तिलक की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

आजाद को याद करते हुए पीएम ने ट्वीट किया, ''मातृभूमि की रक्षा के लिए उनके बलिदान की कहानी देशवासियों को हमेशा प्रेरित करती रहेगी।''


मोदी ने एक अन्य ट्वीट में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ''स्वतंत्रता आंदोलन में उनके साहसपूर्ण संघर्ष और समर्पण की कहानी देशवासियों को हमेशा प्रेरित करती रहेगी।''

 


केंद्रीय मंत्रियों ने भी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर जाकर दोनों स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी। उन्‍होंने कहा कि '' इन सेनानियों ने अपने जीवन का हर पल मातृभूमि के लिए समर्पित कर दिया। उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।”


विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने चंद्रशेखर आजाद  के योगदान को याद करते हुए एक ट्वीट में कहा, ''वीरता और साहस के पर्याय निडर स्वतंत्रता सेनानी चन्द्रशेखर आजाद जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि।  भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका हमेशा एक प्रेरणा रहेगी।"


जयशंकर ने एक अन्य ट्वीट में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, "स्वदेशी आंदोलन के एक प्रखर समर्थक और स्वराज की उनकी विरासत आत्मनिर्भर भारत के लिए हमारी खोज का मार्गदर्शन करती है।"

केंद्रीय विज्ञान मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट किया, "महान क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर उनकी स्मृति को सम्मान। राष्ट्र के लिए उनकी अटूट भावना और बलिदान इतिहास में अंकित है यह पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। आइए इस सच्चे देशभक्त को श्रद्धांजलि दें।"


तिलक को याद करते हुए रिजिजू ने कहा, "आत्मनिर्भर भारत' की यात्रा में उनके विचार और सिद्धांत हमेशा की तरह प्रासंगिक हैं। भारतीय मूल्यों में दृढ़ विश्वास रखने वाले, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण पर उनके विचार कई लोगों को प्रेरित करते हैं। महान स्वतंत्रता सेनानी और स्वराज के समर्थक को सलाम।"

 

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment