India-Sri Lanka Relation: भारत-श्रीलंका के बीच कई समझौतों पर मुहर, पीएम मोदी बोले- दोनों देशों को आपसी हितों को रखना होगा ध्यान

Last Updated 21 Jul 2023 03:47:56 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि दोनों पड़ोसी देश आपसी सुरक्षा हितों और संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए मिलकर काम करें।


इससे पहले दिन में, हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति का गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद दोनों नेताओं ने बातचीत की।

एक संयुक्त प्रेस बयान में मोदी ने कहा, 'यह जरूरी है कि हम एक-दूसरे के सुरक्षा हितों, संवेदनशीलताओं को ध्यान में रखते हुए मिलकर काम करें।

"हमने आर्थिक और तकनीकी सहयोग पर बातचीत शुरू करने का फैसला किया है। हम दोनों देशों के बीच हवाई संपर्क बढ़ाने पर भी सहमत हुए हैं।"

प्रधान मंत्री ने यह भी आशा व्यक्त की कि द्वीप राष्ट्र की सरकार श्रीलंकाई तमिलों की आकांक्षाओं को पूरा करेगी और समानता, न्याय और शांति की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी।

श्रीलंका के अब तक के सबसे खराब आर्थिक संकट का जिक्र करते हुए, मोदी ने कहा कि पिछला एक साल लोगों के लिए चुनौतियों से भरा रहा है, लेकिन "एक करीबी दोस्त होने के नाते, संकट के दौरान हम हमेशा की तरह श्रीलंका के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।"

प्रधानमंत्री ने विक्रमसिंघे को राष्ट्रपति के रूप में उनके कार्यकाल का एक वर्ष पूरा करने पर बधाई भी दी।

मोदी ने बताया कि भारत की नेबरहुड फर्स्ट और 'सागर' नीतियों में श्रीलंका का अहम स्थान है।

"राष्ट्रपति के साथ बातचीत के दौरान, हमने द्विपक्षीय और क्षेत्रीय सहयोग के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की। हमारा मानना है कि भारत और श्रीलंका सुरक्षा और विकासात्मक हितों के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं।"

संयुक्त बयान में उन्होंने कहा, "आज हमने एक दृष्टिकोण को अंतिम रूप दिया, जो समुद्री, वायु, ऊर्जा और लोगों से लोगों के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत करने के बारे में है। यह दृष्टिकोण श्रीलंका के प्रति भारत की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता के बारे में है।"

अपनी ओर से विक्रमसिंघे ने कहा, "हमारा मानना है कि भारत की वृद्धि पड़ोसी देशों और हिंद महासागर क्षेत्र के लिए फायदेमंद होगी।"

विक्रमसिंघे गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे। पिछले वर्ष अशांत राजनीतिक परिवर्तन के बाद राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा है।

गुरुवार शाम उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment