मणिपुर में लड़कियों को नग्न कर घुमाने पर स्वाति मालीवाल ने की सख्त कार्रवाई की मांग

Last Updated 20 Jul 2023 09:41:53 AM IST

DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल ने आज मणिपुर में भीड़ द्वारा दो लड़कियों को नग्न कर घुमाने की जमकर भर्त्सना की है।


DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल (फाइल फोटो)

मणिपुर से बेहद भयावह वीडियो सामने आया है,जिसमे दो महिलाओं को नग्न अवस्था में घुमाया जा रहा है और बंधक बनाने वालों द्वारा उनके साथ लगातार छेड़छाड़ की जा रही है। बाद में महिलाओं को खेत में ले जाकर सामूहिक दुष्‍कर्म भी किया गया।

वीडियो 4 मई को कांगपोकपी जिले के बी फीनोम गांव का है।

DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल ने इस दर्दनाक हादसे के ऊपर सवाल उठाया है। स्वाति मालीवाल ने कहा कि मणिपुर से बहुत ही ज्यादा खतरनाक वीडियो सामने आया है जिसको देखकर मैं पूरी रात सो नहीं पाई हूं। ये घटना ढाई महीने पहले की है और FIR दर्ज हुआ लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मुझे शर्म आ रही है कि केंद्र सरकार पिछले तीन महीने से चुप बैठी है और पीएम ने इस पर एक भी बयान नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि मैं आज मणिपुर के सीएम और पीएम मोदी को एक पत्र लिख रही हूं कि मणिपुर में हिंसा खत्म करने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (ITLF) की तरफ से दावा किया कि 4 मई को दोनों महिलाओं को नग्न अवस्था में घुमाने के बाद धान के खेत में उनके साथ सामूहिक दुष्‍कर्म किया गया। उन्होंने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

मणिपुर में जातीय हिंसा 3 मई को भड़की थी और तब से अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोगों को राहत शिविरों में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

इस हिंसा के बाद मणिपुर में भीड़ द्वारा दो युवतियों को सड़क पर नग्न घुमाने का भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित किया गया।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment