Smriti Irani ने मणिपुर में 2 युवतियों को नग्न घुमाने वाले वीडियो को 'सरासर अमानवीय' बताया

Last Updated 20 Jul 2023 07:23:03 AM IST

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने बुधवार को मणिपुर (Manipur) में दो युवतियों को नग्न घुमाने वाले भयावह वीडियो (Horrific video of two girls being paraded naked) को "सरासर अमानवीय" करार दिया।


केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (फाइल फोटो)

उन्होंने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह (N. Beiren Singh) से भी बात की और कहा कि उन्होंने उन्हें आश्‍वासन दिया है कि अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया जाएगा।

उनकी टिप्पणी उस भयावह वीडियो के बाद आई है, जिसमें मणिपुर (Manipur) में भीड़ द्वारा दो युवतियों को सड़क पर नग्न घुमाते हुए दिखाया गया था, जिसे सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित किया गया था, जिसकी व्यापक निंदा हुई और सख्त कार्रवाई की मांग की गई।

इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (ITLF) ने दावा किया कि 4 मई को दोनों महिलाओं को नग्न अवस्था में घुमाने के बाद धान के खेत में उनके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।

 ईरानी (Smriti Irani) ने एक ट्वीट में कहा, "मणिपुर से 2 युवतियों के यौन उत्पीड़न का भयावह वीडियो निंदनीय और पूरी तरह से अमानवीय है। सीएम एन. बीरेन सिंह से बात की, जिन्होंने मुझे सूचित किया है कि जांच अभी चल रही है और आश्‍वासन दिया है कि अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए कोई भी प्रयास नहीं छोड़ा जाएगा।"

इस बीच, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी चुप्पी से मणिपुर में अराजकता फैल गई है।

कांग्रेस ने कहा है कि वह गुरुवार से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र में मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) का मुद्दा उठाएगी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment