अब ट्रेन में जनरल क्लास के यात्रियों को भी मिलेगा 20 रुपए में भर पेट भोजन

Last Updated 19 Jul 2023 05:11:50 PM IST

अब जनरल क्लास में यात्रा करने वाले लोगों को भी सस्ते में बढ़िया खाना मिलने लगेगा। अब तक यह सुविधा एसी क्लास वाले यात्रियों को ही मिलती थी।


Railway station ( File Photo)

 देश में रोजाना करीब लगभग ग्यारह हजार ट्रेनें चलती हैं, और करोड़ों लोग सफर करते हैं। बड़ी संख्या में आम लोग जनरल क्लास में यात्रा करते हैं। इसलिए उन्हें खाने को लेकर परेशान रहना पड़ता है। लेकिन अब रेलवे ने जनरल क्लास में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खास सुविधा शुरू की है। उन्हें मात्र 20 रुपये में भरपेट खाना दिया जाएगा। रेलवे ने देश के कई स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू करने का फैसला किया है।

हर स्टेशन पर खाने का स्टॉल प्लेटफॉर्म पर ऐसी जगह पर लगाया जाएगा, जहां जनरल क्लास के डिब्बे रूकते हैं। यह खाना आईआरसीटीसी के किचन यूनिट्स से सप्लाई किया जा रहा है। इसमें रिफ्रेशमेंट रूम्स और जन आधार शामिल है। जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक 20 रुपये में यात्रियों को सात पूरी, आलू की सूखी सब्जी और अचार दिया जाएगा। कई स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू की जा चुकी है।रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे को इस बारे में व्यवस्था करने को कहा है। इसे एक्सटेंडेड सर्विस काउंटर्स नाम दिया गया है और छह महीने से इसे प्रयोग के तौर पर चलाया जा रहा था।

आईआरसीटीसी जोन्स को किचन यूनिट्स के जरिए यह सुविधा देने के लिए कहा गया है। जनरल क्लास में पैसेंजर्स की सुविधा का ध्यान रखते हुए बेहद ही खाने की कीमत काफी कम रखी गई है। इसमें सिर्फ 20 रुपये में आम आदमी अपना पेट भर सकता है। 20 रुपये में पैसेंजर्स को 7 पूड़ी, सूखी आलू की सब्जी और अचार दिया जाएगा। वहीं, 50 रुपये में राजमा/छोले, खिचड़ी/पोंगल, कुल्चे/भटूरे, पावभाजी और मसाला डोसा मिलेगा। पीने का पानी भी सस्ता मिलेगा। स्टेशन पर ही दो सौ एमएल पानी का ग्लास मात्र तीन रुपए में मिलेगा जबकि आमतौर पर पानी की बोतल 15 रुपए में मिलती है।

रेलवे के मुताबिक प्लेटफॉर्म पर जनरल क्लास डिब्बों के पास खाने का काउंटर लगाया जाएगा। इसके लिए जोनल रेलवे को जगह तय करने को कहा गया है। उत्तरी जोन में फुलेरा, अजमेर, रेवाड़ी, आबू रोड़, नागपुर, जयपरु, अलवर, उदयपुर, अजमेर, और मथुरा में यह व्यवस्था होगी। वहीं पूर्वी जोन में दुर्गापुर, आसनसोल, सियालदह, मधुपुर, जसीडीह, बालासोर, खड़गपुर, हिजली, न्यू कूचबिहार, न्यू अलीपुरद्वार, कटिहार, न्यू तिनसुकिया, कामाख्या, धनबाद, रक्सौल, समस्तीपुर, बेतिया, नरकटियागंज, कियूल, बक्सर, मोकामा, बख्तियारपुर, टाटानगर, झारसुगुड़ा और रांची में यह सुविधा शुरू की जाएगा।

शंकर जी विश्वकर्मा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment