Manipur में युवतियों को नग्न घुमाने के वीडियो पर फूटा राहुल का गुस्सा, बोले- पीएम की चुप्पी ने मणिपुर को अराजकता की ओर धकेला

Last Updated 20 Jul 2023 07:38:49 AM IST

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को हिंसा प्रभावित मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न घुमाने की घटना की निंदा करते हुए कहा कि पूर्वोत्तर राज्य में जातीय हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी और निष्क्रियता के कारण वहां अराजकता है। अगर देश के मूल विचार पर हमला किया गया तो 'इंडिया' नहीं बचेगा।


पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

मणिपुर में भीड़ द्वारा दो युवतियों को सड़क पर नग्न घुमाने का भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित किया गया है, जिसकी व्यापक निंदा हो रही है और सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।

इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (आईटीएलएफ) ने दावा किया कि 4 मई को दोनों महिलाओं को नग्न अवस्था में घुमाने के बाद धान के खेत में उनके साथ सामूहिक दुष्‍कर्म किया गया। उन्होंने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा, "प्रधानमंत्री की चुप्पी और निष्क्रियता ने मणिपुर को अराजकता की ओर धकेल दिया है। जब मणिपुर में इंडिया के विचार पर हमला किया जा रहा है तो इंडिया चुप नहीं रहेगा। हम मणिपुर के लोगों के साथ खड़े हैं। शांति ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है।"


उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी पूछा कि क्या ऐसे दृश्य सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को परेशान नहीं करते?

कांग्रेस नेता ने हिंदी में एक ट्वीट में कहा, "मणिपुर से आ रहे यौन हिंसा के दृश्य दिल दहलाने वाले और परेशान करने वाले हैं। ऐसी हिंसा की निंदा करने के लिए शब्द कम पड़ जाएंगे। हिंसा का सबसे ज्यादा खामियाजा महिलाओं और बच्चों को भुगतना पड़ता है।"

उन्होंने सवाल किया, "मणिपुर में शांति के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए हम सभी को एक स्वर में हिंसा की निंदा करनी चाहिए। केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मणिपुर में हिंसक घटनाओं पर आंखें मूंदकर क्यों बैठे हैं? क्या ऐसी तस्वीरें और हिंसक घटनाएं उन्हें परेशान नहीं करती हैं।" .

महिला कांग्रेस की कार्यवाहक अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा ने भी एक वीडियो संदेश में सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, "मानवता हजारों मौतें मर चुकी है। मणिपुर में जो कुछ भी हो रहा है, वह मानवाधिकार हनन का गंभीर चिंता का विषय है। दुनिया हमें देख रही है।"

डिसूजा ने पूछा, "अगर यह भाजपा सरकार महिलाओं को लज्जित और अपमानित होने, नग्न घुमाने से नहीं रोक सकती, तो इसे बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए। मोदी सरकार को मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने से कौन रोक रहा है।"

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment