Manipur Violence पर PM की चुप्पी पर कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल
कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने रविवार को मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने दिल्ली में बाढ़ की स्थिति के बारे में दो बार जानकारी ली है, लेकिन मणिपुर हिंसा पर उन्होंने एक शब्द भी नहीं बोला, और न ही मुख्यमंत्री से बात की।
![]() कांग्रेस नेता जयराम रमेश |
एक ट्वीट में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह को फोन करना तो दूर, मोदी ने विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह से भी बात नहीं की। राज्य में जारी हिंसा के दौरान भीड़ ने मणिपुर में सिंह के घर को जला दिया था।
जयराम रमेश ने कहा, ''देश की राजधानी में बाढ़ की स्थिति के बारे में जानकारी लेने के लिए पीएम मोदी ने पेरिस से दिल्ली के एलजी को फोन किया था। कल शाम वापस आने पर उन्होंने दोबारा दिल्ली का हाल जाना। लेकिन मणिपुर पर चिंता का एक भी शब्द नहीं बोला। सीएम को फोन करना तो दूर, क्या प्रधानमंत्री ने अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगी एमओएस (विदेश मामले) से भी बात की?"
PM Modi calls Delhi LG from Paris to inquire about the flood situation in the nation's capital. He does so again last evening on arrival back home. All this news is given out. But not a single word of concern on Manipur. Forget calling the CM-has the PM even spoken to or met with…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) July 16, 2023
उन्होंने कहा कि पीएम का रवैया वास्तव में किसी भी सामान्य इंसान की समझ से परे है।
मणिपुर में मई के पहले सप्ताह से बहुसंख्यक मैतेई समुदाय और अल्पसंख्यक कुकी ईसाइयों के बीच चल रही झड़पों के कारण 100 से ज्यादा लोग मारे गए हैं जबकि हजारों लोग विस्थापित हुए हैं।
| Tweet![]() |