Manipur Violence पर PM की चुप्पी पर कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल

Last Updated 16 Jul 2023 12:57:59 PM IST

कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने रविवार को मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने दिल्ली में बाढ़ की स्थिति के बारे में दो बार जानकारी ली है, लेकिन मणिपुर हिंसा पर उन्‍होंने एक शब्द भी नहीं बोला, और न ही मुख्यमंत्री से बात की।


कांग्रेस नेता जयराम रमेश

एक ट्वीट में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह को फोन करना तो दूर, मोदी ने विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह से भी बात नहीं की। राज्य में जारी हिंसा के दौरान भीड़ ने मणिपुर में सिंह के घर को जला दिया था।

जयराम रमेश ने कहा, ''देश की राजधानी में बाढ़ की स्थिति के बारे में जानकारी लेने के लिए पीएम मोदी ने पेरिस से दिल्ली के एलजी को फोन किया था। कल शाम वापस आने पर उन्‍होंने दोबारा दिल्‍ली का हाल जाना। लेकिन मणिपुर पर चिंता का एक भी शब्द नहीं बोला। सीएम को फोन करना तो दूर, क्या प्रधानमंत्री ने अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगी एमओएस (विदेश मामले) से भी बात की?"


उन्होंने कहा कि पीएम का रवैया वास्तव में किसी भी सामान्य इंसान की समझ से परे है।

मणिपुर में मई के पहले सप्ताह से बहुसंख्यक मैतेई समुदाय और अल्पसंख्यक कुकी ईसाइयों के बीच चल रही झड़पों के कारण 100 से ज्यादा लोग मारे गए हैं जबकि हजारों लोग विस्थापित हुए हैं।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment