दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड, यूपी में बारिश का कहर जारी, बिगड़े हालात, PM Modi ने संभाला मोर्चा, NDRF तैनात
उत्तर भारत में मूसलाधार बारिश के कहर के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों से स्थिति का जायजा लिया।
![]() कुल्लू : ब्यास का विकराल रूप |
बाद में प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की तथा उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि स्थानीय प्रशासन, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की टीम प्रभावित लोगों की मदद के लिए काम कर रही हैं।
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने मूसलाधार बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश और उत्तर भारत के कुछ अन्य राज्यों में हुए जान-माल के नुकसान पर दुख जताया और केन्द्र सरकार से आग्रह किया कि ‘पीएम केयर्स फंड’ से अतिरिक्त सहायता राशि प्रदान की जानी चाहिए।
भारी बारिश और बाढ़ के कारण हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, उप्र आदि राज्यों में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। भारी बारिश की चेतावनी के चलते संबंधित प्रदेश सरकारें अलर्ट मोड में आ गई हैं। हिमाचल प्रदेश भारी बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है, जहां भूस्खलन से चार और लोगों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा लोग फंसे हैं।
♦ वरिष्ठ मंत्रियों व अफसरों के साथ पीएम ने की स्थिति की समीक्षा
♦ पीएम मोदी ने सुक्खू व धामी से की बात और उन्हें हर संभव मदद व सहयोग का भरोसा दिया
♦ पंजाब-हरियाणा में बचाव अभियान के लिए सेना की टुकड़ियों को उतारा गया
♦ सेना-ग़्क़्ङक़ की टीमों ने बचाव-राहत अभियान तेज किया
♦ पंजाब में सेना ने 910 छात्र व 50 लोगों को बचाया
♦ खड़गे की ‘पीएम केयर्स फंड’ से राहत देने की मांग
♦ हिमाचल सर्वाधिक प्रभावित, दिल्ली समेत उत्तर भारत में कई नदियां उफान पर
♦ हिमाचल में अत्यंत भारी बारिश के चलते रेड अलर्ट, मंगलवार तक स्कूल बंद
♦ यमुना खतरे के निशान के पार, प्रगति मैदान सुरंग का मार्ग बंद, दिल्ली में आज भी स्कूल रहेंगे बंद
♦ पटियाला : राजपुरा थर्मलपावर प्लांट में घुसा पानी
♦ पंजाब में 13 तक स्कूल बंद रखने का आदेश
♦ पंजाब-हरियाणा में मोहाली, पटियाला, पंचकुला और अम्बाला, सबसे ज्यादा हालात खराब
♦ उप्र में सीएम योगी ने अफसरों को दिए अलर्ट मोड में रहने के आदेश, ग़्क़्ङक़ व च्क़्ङक़ की टीमों को सतर्क रहने को कहा
♦ हरियाणा के सीएम ने सभी कार्यक्रम रद्द कर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की आपात बैठक
हिमाचल : भारी बारिश की चेतावनी, सुक्खू की अपील
पुलिस ने बताया कि भूस्खलन से शिमला में चार और लोगों की जान चली गई। पर्वतीय राज्य हिमाचल में लगातार तीसरे दिन भारी बारिश के कारण शिमला-कालका राजमार्ग सोमवार सुबह अवरुद्ध हो गया। सीएम सुख¨वदर सुक्खू ने कहा कि बारिश से संबंधित घटनाओं में 16 या 17 लोगों की मौत हुई है। भारी बारिश के कारण भूस्खलन, घरों को नुकसान पहुंचा।
Kejriwal ने बिगड़े हालात का ठीकरा सिस्टम पर फोड़ा, इतनी बारिश झेलने को दिल्ली का सिस्टम तैयार नहीं
मूसलाधार बारिश के कारण जलभराव और यमुना के बढ़ते जलस्तर के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी के हालात का ठीकरा सोमवार को तकनीकी सिस्टम पर फोड़ दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली का सिस्टम एक साथ इतनी बारिश झेलने को तैयार नहीं है।
40 साल के बाद दिल्ली में एक साथ 153 मिलीमीटर बारिश हुई है। सभी विभागों के साथ आपात बैठक की है और सरकार हर स्थिति से निपटने को तैयार हैं। सोमवार को सचिवालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि सड़कों पर हुए गड्ढों को फिलहाल भरने के आदेश दे दिए गए हैं।
| Tweet![]() |